ब्रजेश पाटिल हरदा
9926012663
हरदा/सिराली – आबकारी विभाग एवं पुलिस टीम पहुंची अवैध शराब जप्त करने, लौटना पड़ा खाली हाथ।
सिराली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध रूप से बिक रही शराब और नशें के कारोबार पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग एवं पुलिस की टीम कार्यवाही कर रही है। वहीं आबकारी विभाग की टीम कार्रवाही करने ग्राम दीपगांव कलां पहुंची जहां आबकारी विभाग को खाली हाथ लौटना पड़ा। आपको बता दें कि आएं दिन ग्रामीण क्षेत्रों में किराना दुकानो पर अवैध रूप से शराब बिक्री हो रही है।
जिसकी सुचना ग्रामीणों एवं अन्य लोगों द्वारा आबकारी विभाग और पुलिस को मिल रही थी। जिस पर कार्रवाई करने आबकारी विभाग व पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन यहां दुकानों पर से आबकारी विभाग को कुछ हाथ नहीं लगा और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। यहां आबकारी विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब बिक्री की सुचना ग्राम दीपगांव कलां के लोगों मिल रही थी। जिस पर कार्रवाई की गई तो यहां से शराब बरामद नहीं हुई है। इस दौरान वहां मौजूद सरपंच और ग्रामीणों के समक्ष उस किराना दुकान पर शराब नहीं मिलने का पंचनामा बनाया गया और इस प्रकार से अवैध शराब को लेकर आगे भी कार्यवाही की जाएगी।
Leave a Reply