नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी रायसेन
लोकेशन:- रायसेन
रायसेन।अभी दो दिनों से एक बार फिर से रायसेन जिले का मौसम बदला हुआ है। जिला मुख्यालय सहित कई स्थानों पर बूंदाबांदी व बौछारें पड़ी। बादल व बूंदाबांदी के चलते जिले में मौसम सामान्य बना रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अब तक पारा 34 से 36 डिग्री के नीचे बना है।मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जिले में आगामी तीन दिनों तक आसमान पर काले भूरे रंग के बादलों की आवाजाही तेज रहेगी। इस दौरान कहीं कहीं हल्की बारिश भी दर्ज हो सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर…..
मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान पर निर्मित हुआ है। वहीं एक पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान के ऊपरी भाग पर भी होने से चक्रवती हवाएं प्रभाव डाल रहीं है । इसके कारण हवाओं की नमी बादलों की मौजूदगी के लिए सिस्टम बना रही है।
36 डिग्री पार हुआ तापमान का पारा…
रायसेन जिले में इस सीजन में पहली बार अधिकतम पारा 36.1 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह बादल व बूंदाबांदी के बाद तेज धूप का प्रभाव देखने को मिला।जिससे पारा उछल गया। वहीं बुधवार की रात का तापमान भी 20.4 डिग्री दर्ज किया गया। विशेषज्ञों के अनुसार आगामी तीन दिन में बादलों की मौजूदगी रहने की संभावना है।
Leave a Reply