रायसेन,मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना जिले में एक लाख से अधिक महिलाओं के भरे गए ऑनलाईन आवेदन

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी रायसेन

लोकेशन:- रायसेन

रायसेन प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रति महिलाएं बेहद उत्साहित हैं। जिले में कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशन में गॉवों तथा नगरों के वार्डो में कैम्प लगाकर और डोर टू डोर जाकर महिलाओं के आवेदन ऑनलाईन जमा किए जा रहे हैं। जिले में 03 अप्रैल को शाम 06 बजे तक एक लाख एक हजार 735 महिलाओं के आवेदन ऑनलाईन जमा किए गए हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 70211 महिलाओं के ऑनलाइन आवेदन भरे गए हैं और नगरीय क्षेत्रों में 31523 महिलाओं के ऑनलाइन आवेदन भरे गए हैं।

कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा प्रतिदिन लाड़ली बहना योजना अंतर्गत ऑनलाईन फार्म भरे जाने की कार्यप्रगति की मॉनीटरिंग तथा समीक्षा की जा रही है। जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा कैम्पों का निरीक्षण कर कार्य का जायजा लिया जा रहा है। जिले में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत सभी पात्र महिलाओं के ऑनलाईन आवेदन जल्द से जल्द जमा हो जाएं, इसके लिए गॉवों तथा वार्डो में कैम्पों की संख्या बढ़ाई जा रही है। दीवार लेखन, स्वच्छता वाहनों सहित अन्य माध्यमों से हर वार्ड और गाँव-गाँव में योजना का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!