रिपोटर:-रोहित पंथी
लोकेशन:- गैरतगंज
ग़ैरतगंज जनपद पंचायत में पदस्थ टेकापार में निवासरत श्रीमती कांति चौधरी के सूने घर में विगत 25 मार्च 2023 को लगभग 31लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषणों सहित जिसमे 1लाख 50हजार रु. नगदी घर मे रखी अलमारी का ताला तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया।
ग़ैरतगंज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शहवाल एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के दिशा निर्देशन में एसडीओपी सुनील बड़कडे के नेतृत्व में ग़ैरतगंज थाना प्रभारी महेश टांडेकर ने टीम गठित कर 28वर्षीय आरोपी इमरान खान पिता रज्ज़ाक खान निवासी मंडीदीप को घटना के पांचवे दिन ही गिरफ्तार कर सख्ती से पूंछ ताछ की जिस पर आरोपी ने चोरी करना कबुलकरते हुये चोरी का सामान सुल्तानगंज के जंगल में गड़ा देने की बात बताई।
आरोपी इमरान खान की निशानदेहि पर पुलिस ने जा कर चोरी किये हुए आभूषणों को जप्त करते हुए नगदी 1लाख40हजार रु भी जप्त किए। गैरतगंज पुलिस टीम में थाना प्रभारी महेश टांडेकर, उनि. नेहा अहिरवार, प्र.आर.474 राजेश गौतम, अरुण कांत शर्मा, उदयवीर सिंह, सरताज अली, राहुल मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, निरंजन सिंह, सागर हरफोड़े, सुरेंद्र धाकड़, आशीष, मुन्ना मंशराम, शुभम चढ़ार, सुरेश कुमार, अरूण राय की सरहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply