डॉ. शरद हरणे को समारोह पूर्वक दी बिदाई,समारोह का आयोजन कर उनका शॉल श्रीफल से किया सम्मान।

शेख़ आसिफ़ खण्डवा
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शरद हरणे की अर्धवार्षिक आयु 30 नवंबर को सफलतापूर्वक पूर्ण करने जा रहे है। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय खंडवा द्वारा आज समारोह पूर्वक बिदाई दी गई। बिदाई समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि डॉ. हरणे ने विभिन्न पदो पर रहकर इस विभाग में अपनी सेवाएं दी है। उनके सेवानिवृत्त के दो दिन पूर्व मंगलवार को कार्यालय स्तर पर उनका विदाई समारोह का आयोजन कर उनका शॉल श्रीफल से सम्मान किया। 
इस दौरान डॉ. हरणे ने उनकी प्रथम नियुक्ति 1985 से अब तक के कई दिलचस्प किस्से सुनाकर कार्यक्रम को यादगार बनाया। डॉ. हरणे चिकित्सा अधिकारी से लेकर विभाग के सी.एम.एच.ओ. तक रहे है। इस दौरान जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल, जिला मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मण्डलोई, जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा, डी.एम.ओ. करण सिंह भूरिया, ए.एस.ओ. महबूब खान, व अधिकारी कर्मचारी ने डॉ. हरणे का स्वागत किया।










Leave a Reply