रायसेन,गांव गांव चल रहा है कांग्रेस पार्टी का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कांग्रेस नेता डॉ एसके झारिया अपने समर्थकों के बीच ग्रामीणों के पास पहुंचकर बता रहे कांग्रेस की नीति और सिद्धांत

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफSj न्यूज एमपी रायसेन

लोकेशन:- रायसेन

रायसेन। कांग्रेस कमेटी का शहर के बाद अब गांव-गांव हाथ से हाथ जोड़ो कांग्रेस का साथ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कांग्रेस नेता डॉक्टर शैलेंद्र कुमार झारिया अपने समर्थकों के साथ गांव गांव पहुंचकर हाथ से हाथ जोड़ो कांग्रेश के साथ खोलो अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के तहत वह सांची विस क्षेत्र के धोबाखेडी, धनियाखेड़ी, ताजपुर सूर, चिरोली और चौपड़ा में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री कमलनाथ का संदेश जन-जन तक पहुँचाया और आमजन के बीच कांग्रेस दृष्टिकोण का प्रसार किया ।वहीं कांग्रेस पार्टी की रीति नीति सिद्धान्तों को ग्रामीणजनों के बीच बैठकर बताया।
अपने मित्र को बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी घोंट रहे लोकतंत्र का गला…


कॉंग्रेस नेता डॉ झारिया ,विजयराम लोहट एडवोकेट ने आगे कहा कि लोकसभा से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसद सदस्यता खत्म करने के बाद जय भारत सत्याग्रह का आयोजन भी किया जा रहा है।
कांग्रेसजनों ने कहा कि अपने मित्र अडानी को बचाने के लिए पीएम मोदी लोकतंत्र का गला घोट रहे हैं। राहुल गांधी को निशाना बनाया गया है, क्योंकि उन्होंने मोदी के अडानी से रिश्ते के बारे में पूछा। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने के लिए सब कुछ करेगी।

कांग्रेस के प्रवक्ता मलखान सिंह रावत ने कहा की 7 फरवरी को राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण में अडानी महा घोटाले पर दो सीधे सवाल पूछे कि क्या अडानी की शैल कंपनियों में 20000 करोड़ या 3 बिलियन डॉलर है, अडानी स्पेशल को खुद कमा नहीं सकता क्योंकि वह इन्फ्राट्रक्चर बिजनेस में है यह पैसा कहां से आया किसका काला धन है, किसकी शेल कंपनियां हैं ।यह कंपनियां डिफेंस फील्ड से काम कर रही हैं कोई क्यों नहीं जानता पर किसका पैसा है इसमें एक चीनी नागरिक शामिल है कोई यह सवाल क्यों नहीं पूछ रहा है कि यह चीनी नागरिक कौन है वह पहला सवाल था दूसरा सवाल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अडानी से क्या रिश्ता है, उन्होंने अडानी के विमान में आराम करते हुए पीएम मोदी की तस्वीर दिखाएं उन्होंने रक्षा उद्योग के बारे में हवाई अड्डों के बारे में श्रीलंका में दिए गए बयानों के बारे में बांग्लादेश में दिए गए बयानों के बारे में ऑस्ट्रेलिया में स्टेट बैंक के चेयरमैन के साथ बैठे नरेंद्र मोदी और अडानी की तस्वीरें जिन्होंने कथित तौर पर 51 बिलियन का ऋण स्वीकृत किया था के बारे में दस्तावेज दिए ।इस अवसर पर कांग्रेस जन और ग्रामीण मौजूद थे।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!