सद्भावना मंच के आमने-सामने में पहुंची भाजपा प्रत्याशी कंचन मुकेश तनवे, विधायक बनने के बाद विकास का किया वादा।

सद्भावना मंच के आमने-सामने में पहुंची भाजपा प्रत्याशी कंचन मुकेश तनवे, विधायक बनने के बाद विकास का किया वादा।

शेख़ आसिफ़ खंडवा

खंडवा। माली कुआँ स्थित सद्भावना मंच कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी कंचन मुकेश तनवे आमने-सामने कार्यक्रम के तहत पहुंची। इस दौरान सद्भावना मंच सदस्यों द्वारा नगर की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया गया। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि कंचन तनवे ने उपस्थित सदस्यों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि विधायक बनने के पश्चात सबसे प्रथम मेरी प्राथमिकता खंडवा क्षेत्र का विकास ही रहेगा। इस दौरान नगर की प्रथम नागरिक अमृता अमर यादव, सुनील जैन भी पहुंचे। इस मौके पर मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन, डॉ. जगदीशचंद्र चौरे, सुनील जैन, सुरेन्द्र गीते, देवेंद्र जैन, सुनील सोमानी, समाजसेवी गणेश भावसार, वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला, चंद्रशेखर सोनी, रजत सोहनी, मुरली कोडवानी, निर्मल मंगवानी, एनके दवे, ओम पिल्ले, राधेश्याम शाक्य, एमएम कुरैशी, महेश मूलचंदानी, नेहा राठौर, राजेश पोरपंथ, शैख आसिफ, त्रिलोक चौधरी, प्रकाश कनाडें आदि सहित अनेक सदस्यों ने नगर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!