किसना की बेटी रेल्वे में चयनित

शेख़ आसिफ़ ब्यूरो न्यूज़ एमपी खंडवा
छैगांव माखन/ निमाड़ के छोटे से गांव अहमदपुर खैगव के मध्यमवर्गीय किसान शंकर सिंह तवर अपनी तीन बेटियों को पढ़ाई करवा रहे हे , जय हिंद ग्रुप में आपनी तैयारी करते हुए , बड़ी बेटी लक्ष्मी तंवर ने पांच वर्षो की कड़ी मेहनत और परिश्रम से रेल्वे में आरआरसी ग्रुप सी में सहायक तकनीकी के पद पर चयनित होकर वडोदरा में अपनी ज्वाइनिंग लेगी ,
जय हिंद के अध्यक्ष प्रभु मसानी ने बताया की लक्ष्मी ने पूर्व में भी दिल्ली सब इंस्पेक्टर ,और एसएसी की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी है , इस बार अंतिम चयन रेल्वे में हुआ हे,इस अवसर भारत माता का छायाचित्र भेंट कर स्वागत किया गया ग्रुप के संचालक अनिल पाटिल , कृष्णा बारे , सपना पटेल , नंदिनी राजपूत , मूलचंद मौर्य सहित साथियों ने शुभकामनाए प्रेषित की।
*शेख़ आसिफ़ खंडवा*










Leave a Reply