इरफान अंसारी की रिपोर्ट
हाजी इरशाद मंसूरी को रतलाम जिले का राष्ट्रीय मंसूरी समाज का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
रतलाम

जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष सलीम कबाड़ी ने बताया की उज्जैन सम्भाग में राष्ट्रीय मंसूरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मैरी अध्यक्षता मैं समस्त पदाधिकारी की मौजूदगी में प्रदेश महामंत्री वहाब भाई मंसूरी उज्जैन जिला अध्यक्ष शेरू भाई मंसूरी प्रदेश कार्यकारिणी डॉक्टर अयूब भाई मंसूरी नागदा खाचरोद तहसील के संयोजक जनाब बाबू भाई मंसूरी तहसील नागदा खाचरोद उपाध्यक्ष बाबा नक्शबंदी ताज मोहम्मद मंसूरी रतलाम से हाजी यासीन मंसुरी अजीम भाई मंसूरी यासीन मास्टर मंसूरी शाकिर मंसुरी कबाङी मोहम्मद शाहिद आई केयर ऑप्टिकल की मौजूदगी में हाजी इरशाद मंसूरी को रतलाम जिले का राष्ट्रीय मंसूरी समाज का जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
Leave a Reply