खंडवा रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की,की गई औचक जांच,SDM ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के प्रवर्तन के दौरान प्रतिबंधित वस्तुएं, सामान और नकदी का प्रवाह रोकने हेतु ये औचक जांच प्रतिदिन की जा रही है।

शेख़ आसिफ़ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग ऑफिसर खंडवा विधानसभा श्री अरविंद कुमार चौहान के नेतृत्व में तहसीलदार खंडवा, थाना प्रभारी जीआरपी थाना रेलवे स्टेशन खंडवा, थाना प्रभारी कोतवाली, एफएसटी थाना कोतवाली, पुलिस और राजस्व अमले के साथ खंडवा रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की औचक जांच की गई। इस दौरान उन्होंने कर्नाटक एक्सप्रेस, तुलसी एक्सप्रेस तथा अन्य आने वाली गाड़ियों से उतरने वाले यात्रियों के सामान की तलाशी की गई। एसडीम श्री चौहान ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के प्रवर्तन के दौरान प्रतिबंधित वस्तुएं, सामान और नकदी का प्रवाह रोकने हेतु ये औचक जांच प्रतिदिन की जा रही है।
(फोटो सलंग्न)










Leave a Reply