राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी से मध्य प्रदेश मीडिया संघ युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्याम शुक्ला लड़ेंगे चुनाव।

शेख आसिफ़ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा
खंडवा -: वर्तमान में भोलेनाथ की नगरी पर जिस तरह से राष्ट्रीय पार्टियों ने अपना वर्चस्व जमा रखा है और आम नागरिक आज भी संघर्ष और बेरोजगारी से जूझ रहा है इन सभी को देखकर व्यथित पत्रकार श्याम शुक्ला निर्णय लिया है कि अब मांधाता से आम जनता की सेवा के लिए उतरेंगे चुनाव मैदान में मध्य प्रदेश मीडिया संघ युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष मांधाता विधानसभा से राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी के बैनर से चुनाव लड़ेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश जैन जी की अनुशंसा पर मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ के युवा इकाई प्रदेश प्रमुख एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण विकास परिषद के जिला एवं संभाग अध्यक्ष श्री श्याम शुक्ला,ने सभी पत्रकारों से अनुरोध किया है कि प्रचार प्रसार के लिए तैयार रहे। वर्तमान में लिए गए इस निर्णय पर बैठक में शामिल सभी पत्रकारों ने सर्वसम्मति से सहमति जताते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में शामिल हुए नदीम रॉयल, शेख शकील, निर्मल मंगवानी, विशाल नकुल, दीपक सपकाल, नितिन झवर, महेश पटेल, मोहन सिंह राजपूत,रजाक खान, शेख रेहान, जावेद एलजी, निषाद सिद्दीकी, अनूप खुराना, अनवर मंसूरी, शेख आसिफ, प्रमोद सिंनहा, कन्हैया मंडलोई, हेमंत जोशी, रोमी सलूजा, शोभाराम निषाद, जितेंद्र चौधरी, गोपाल राठौर, राजेश तेजी, राम गोड, प्रतीक मिश्रा, देवेंद्र जायसवाल, अमित जयसवाल, जावेद खान ,इमरान खान, अमित राठौर, जीतू राठौर,अभिनेश सिंह तोमर, सावन पटेल भावेश पटेल, के साथ में वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पाराशर ने समस्त पत्रकारों के साथ जिला कार्यालय में पहुंचकर श्याम शुक्ला को बधाई दी और भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया।










Leave a Reply