जोशी नगर के बगीचे में श्रीकंठ महादेव मंदिर के सम्मुख राम लक्ष्मण और हनुमान ने दशहरा पर्व पर रावण दहन कर असत्य पर सत्य की मनाया विजय पर्व।कालोनी वासियों द्वारा किया गया पूजन।

शेख़ आसिफ़ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा
जोशी नगर के बगीचे में श्रीकंठ महादेव मंदिर के सम्मुख राम लक्ष्मण और हनुमान ने दशहरा पर्व पर रावण दहन कर असत्य पर सत्य की विजय का पर्व मनाया.इस अवसर पर सम्पूर्ण जोशी नगर निवासी उपस्थित रहे. राम की भूमिका में वैदिक पटेल, लक्ष्मण की भूमिका में प्रतीक पाटील और हनुमान की भूमिका में कृष्ण शुक्ला रहे. आरंभ में राम लक्ष्मण और हनुमान का कालोनी वासियों द्वारा पूजन किया गया.










Leave a Reply