मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के संबंध में महिला मंडलों को दी जानकारी

शेख आसिफ ब्यूरो चीफ Sj न्यूज खंडवा

लोकेशन:- खंडवा

खंडवा जिले की सभी महिला मण्डलो की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत समीक्षा बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी। इस दौरान खंडवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंचन तनवे , महापौर श्रीमती अमृता यादव , सेवादास पटेल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा उपस्थित महिला मण्डलो से मुख्यमंत्री लाडली बहना में अधिक से अधिक पात्र महिलाओं को आवेदन फार्म भरवाने व उनके खाते को ई.के.व्हाय.सी. करवाने व समग्र आई डी बनवाने में सहयोग करने हेतु अनुरोध किया।
इस दौरान विधायक श्री वर्मा द्वारा उपस्थित महिला मण्डलो की अध्यक्ष व सदस्यो से अनुरोध किया कि लाडली बहना योजना की पात्र हितग्राही महिलाओ को, जिन्हे 1000 रूपये की सहायता मिल सकती है उन्हे लाडली बहना योजना का लाभ दिलाने हेतु, ई.के.व्हाय.सी करवाने में महिला ग्रुपों के माध्यम से सहायता करे। आप सभी अपने क्षेत्र के अंतर्गत खंडवा जिले में 4 अप्रैल 2023 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का महिला सम्मेलन का कार्यक्रम केन्द्रीय विद्यालय के आगे रतागढ़ रोड पर 1 लाख महिलाओं का सम्मेलन महिला सशक्तिकरण की दिशा में किया जाना है, जिसमें सभी लाडली बहनाओं को शामिल किया जाना है। इसके लिये आप सभी महिला मण्डल जिन महिलाओ को लाडली बहना योजना का लाभ मिल सकता है उन्हें लाभ देने के लिये प्रयास करे। आप सभी से अनुरोध है कि इस सम्मेलन में 1 लाख लाडली बहना शामिल हो। इसके लिये अपने स्तर से सभी महिलाओ को सूचना और जानकारी देते हुये कार्यक्रम में आने का आग्रह करेे।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!