*जुआ खेल रहे 04 जुआरियों से बरामद किये 4050/- रूपये*

गुना। जिले के म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में ऊमरी चौकी प्रभारी सउनि महेन्द्र सिंह चौहान एवं उनकी टीम द्वारा जुए के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 04 जुआरियों से 4050/-रूपये नगद एवं तास की एक गड्डी बरामद की गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार म्याना थाने की ऊमरी चौकी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी, कि ग्राम खेरीखता के हाट बाजार में कुछ लोग तास पत्तों से रूपयों की हारजीत के दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं । जुआ खेले जाने की प्राप्त सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु चौकी से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्काल ग्राम खेरीखता में मुखबिर की बताई जगह पर पहुंचकर देखा तो वहां पर 04 लोग जुआ खेलते हुये दिखाई दिये, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दबोच लिया गया, जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम 1-रामकृष्ण पुत्र अमर सिंह शिकारी उम्र 33 साल निवासी ग्राम शेरपुर थाना म्याना जिला गुना, 2-श्याम सिहं पुत्र भगवान लाल शिकारी उम्र 38 साल निवासी ग्राम शेरपुर थाना म्याना जिला गुना, 3-किशन पुत्र रामचरण माहेश्वरी उम्र 59 साल नि. हीराबाग कैंट थाना कैंट जिला गुना एवं 4-केशरी पुत्र मिश्रीलाल धाकङ उम्र 58 साल नि. मूंदोल थाना बमोरी हाल नि. खैरीखता थाना म्याना जिला गुना के होना बताये गये, पुलिस द्वारा मौके से कुल 4050/-रूपये नगदी सहित तास की एक गड्डी जप्त की गई एवं मौके पर जुआ खेले हुये पकड में आये चारों जुआरियों के विरुद्ध ऊमरी चौकी में अप.क्र. 099/23 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।
पुलिस की इस कार्यवाही में ऊमरी चौकी प्रभारी सउनि महेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक अशोक गुर्जर, प्रधान आरक्षक मंगल तोमर, प्रधान आरक्षक दिनेश गौतम, आरक्षक नेपाल तोमर, आरक्षक वृतकुमार यादव एवं आरक्षक सुनील यादव की सराहनीय भूमिका रही है ।










Leave a Reply