*जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान 9 लाख 33 हजार 837 मतदाता करेंगे* *मतदान का उपयोग*,

*18 से 19 वर्ष के 43 हजार 816 युवा करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग*
*जिले में 1092 बनाये गये हैं मतदान केंद्र*
गुना जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत कुल मतदाता 9 लाख 33 हजार 837 हैं, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 4 लाख 84 हजार 88 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 4 लाख 49 हजार 732 तथा थर्ड जेण्डर 17 शामिल है। इनमें सबसे अधिक मतदाता विधानसभा चांचौड़ा में 2 लाख 37 हजार 135 तथा सबसे कम मतदाता विधानसभा बमोरी में 2 लाख 25 हजार 44 हैं।
जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1092 हैं। जिनमें शहरी 269 तथा 823 ग्रामीण में हैं। सबसे अधिक मतदान केंद्र विधानसभा चांचौडा में 282 विधानसभा चांचौडा में तथा सबसे कम 269 विधानसभा विधानसभा राघौगढ़ में हैं। विधानसभा क्षेत्र 28-बमोरी अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 277 तथा शहरी 0 कुल 277, विधानसभा विधानसभा क्षेत्र 29-गुना (एससी) अंतर्गत 112 ग्रामीण तथा 152 शहरी कुल 264, विधानसभा क्षेत्र 30-चांचौड़ा अंतर्गत 233 ग्रामीण तथा 49 शहरी कुल 282 तथा विधानसभा क्षेत्र 31-राघौगढ़ अंतर्गत 201 ग्रामीण तथा 68 शहरी कुल 269 मतदान केंद्र शामिल हैं।
जिनमें विधानसभा क्षेत्र 28-बमोरी अंतर्गत पुरूष मतदाता 1 लाख 15 हजार 910 तथा महिला मतदाता 1 लाख 9 हजार 134 कुल मतदाता 2 लाख 25 हजार 44, विधानसभा क्षेत्र 29-गुना (एससी) अंतर्गत पुरूष मतदाता 1 लाख 21 हजार 172, महिला मतदाता 1 लाख 13 हजार 976, थर्ड जेण्डर 09 इस प्रकार कुल मतदाता 2 लाख 35 हजार 157, विधानसभा क्षेत्र 30-चांचौड़ा अंतर्गत पुरूष मतदाता 1 लाख 23 हजार 821, महिला मतदाता 1 लाख 13 हजार 310, थर्ड जेण्डर 04 इस प्रकार कुल मतदाता 2 लाख 37 हजार 135 तथा विधानसभा क्षेत्र 31-राघौगढ़ अंतर्गत पुरूष मतदाता 1 लाख 23 हजार 185, महिला मतदाता 1 लाख 13 हजार 312, थर्ड जेण्डर 04 इस प्रकार कुल मतदाता 2 लाख 36 हजार 501 मतदाता हैं।
जेण्डर रेश्यो की बात की जाये तो जिले का जेण्डर रेश्यो 929 है, इनमें सबसे अधिक विधानसभा बमोरी में 942 तथा सबसे कम 915 विधानसभा चांचौड़ा में हैं। विधानसभा क्षेत्र 28-बमोरी अंतर्गत 942, विधानसभा क्षेत्र 29-गुना (एससी) अंतर्गत 941, विधानसभा क्षेत्र 30-चांचौड़ा अंतर्गत 915 तथा विधानसभा क्षेत्र 31-राघौगढ़ अंतर्गत 920 है।
इसी प्रकार जिले का ईपी रेश्यो 60.79 है। इसमें सबसे अधिक विधानसभा बमोरी में 64.29 तथा सबसे कम विधानसभा चांचौड़ा में 59.63 है। विधानसभा क्षेत्र 28-बमोरी अंतर्गत 59.31, विधानसभा क्षेत्र 29-गुना (एससी) अंतर्गत 64.29, विधानसभा क्षेत्र 30-चांचौड़ा अंतर्गत 59.63 तथा विधानसभा क्षेत्र 31-राघौगढ़ अंतर्गत 60.12 है।
18 से 19 वर्ष के 43 हजार 816 युवा करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
इस बार 43 हजार 816 युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरूष 25269 तथा महिला 18547 शामिल हैं। इनमें सबसे अधिक युवा मतदाता विधानसभा 11 हजार 988 विधानसभा चांचौड़ा तथा सबसे कम विधानसभा गुना में 9 हजार 358 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें विधानसभा क्षेत्र 28-बमोरी अंतर्गत 6,220 पुरूष तथा 4,346 महिला इस प्रकार कुल 10,566 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र 29-गुना (एससी) अंतर्गत 5148 पुरूष तथा 4210 महिला इस प्रकार कुल 9,358, विधानसभा क्षेत्र 30-चांचौड़ा अंतर्गत 6,855 पुरूष तथा 5,133 महिला इस प्रकार 11,988 मतदाता तथा विधानसभा क्षेत्र 31-राघौगढ़ अंतर्गत 7,046 पुरूष, 4,858 महिला इस प्रकार कुल 11904 युवा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
जिले में 80+ बुजुर्ग मतदाताओं की कुल संख्या 7,833 हैं जिनमें पुरूष 3,237 तथा महिला 4,596 मतदाता है। इनमें सबसे अधिक विधानसभा चांचौड़ा में 2292 तथा सबसे कम विधानसभा राघौगढ़ में 1826 मतदाता शामिल हैं। विधानसभावार विधानसभा क्षेत्र 28-बमोरी अंतर्गत पुरूष 805, महिला 1244 कुल 2049, विधानसभा क्षेत्र 29-गुना (एससी) अंतर्गत पुरूष 768, महिला 898 कुल 1666, विधानसभा क्षेत्र 30-चांचौड़ा अंतर्गत पुरूष 935, महिला 1357 कुल 2292 तथा विधानसभा क्षेत्र 31-राघौगढ़ अंतर्गत पुरूष 729, महिला 1097 कुल 1826 के 80+ बुजुर्ग मतदाता शामिल हैं।
जिले में पीडब्लयूडी मतदाताओं की कुल संख्या 6892 हैं जिनमें पुरूष 4480 तथा महिला 2412 हैं। सबसे अधिक विधानसभा चांचौडा में 2352 तथा सबसे कम विधानसभा गुना में 1064 पीडब्लयूडी मतदाता शामिल हैं। विधानसभावार विधानसभा क्षेत्र 28-बमोरी अंतर्गत पुरूष 1234, महिला 738 कुल 1972, विधानसभा क्षेत्र 29-गुना (एससी) अंतर्गत पुरूष 723, महिला 341 कुल 1064, विधानसभा क्षेत्र 30-चांचौड़ा अंतर्गत पुरूष 1495, महिला 857 कुल 2352 तथा विधानसभा क्षेत्र 31-राघौगढ़ अंतर्गत पुरूष 1028, महिला 476 कुल 1504 पीडब्लयूडी मतदाता शामिल हैं।










Leave a Reply