*राघौगढ़ विधानसभा में होगी कांटे की टक्कर*
*किले की राह नहीं होगी आसान*

गुना।राघौगढ़ विधानसभा में इस बार भाजपा और कांग्रेस में कड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा हीरेन्द्र सिंह बंटी बना की भाजपा से उम्मीदवारी फायनल होने के बाद राजनैतिक बिश्लेसको का मानना है की इस बार किले की राह आसान नहीं होगी। राघौगढ़ विधानसभा से कांग्रेस ने अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है लेकिन जयवर्धन ही उम्मीदवार होंगे यह तय माना जा रहा है
बंटी बना पिछले 6 माह से लगातार जनसंपर्क में है तथा ग्रामीण क्षेत्र में पूर्व से ही उनका अच्छा खासा प्रभाव भी है
एक साक्षात्कार में बंटी बना ने बताया कि वह पूर्व में कांग्रेस में ही थे साथ ही राघोगढ़ का चुनाव कैसे जीता जाता है यह है मुझे पता है
विधायक जयवर्धन सिंह पूर्व कार्यकाल से ही नियमित जनसंपर्क में है तथा दर्जनों बार बह आरोन और राघोगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में पदयात्रा कर चुके हैं साथ ही नगर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भी वह निरंतर शामिल होते रहे हैं
लेकिन लगभग 10 माह पूर्व पत्रकारों की मांग पर पत्रकार भवन देने की घोषणा जयवर्धन सिंह सार्वजनिक मंच से कर चुके हैं जिसमें नगर परिषद आरोन द्वारा रोडे अटकाने का मुद्दा जन मानस में छाया हुआ है क्षेत्र का एक बहुत बड़ा वर्ग पत्रकारों के मान सम्मान को स्वयं के मान सम्मान से जोड़कर देखता है और उन्हें फॉलो भी करता है
पत्रकार भवन के मुद्दे को आम आदमी पार्टी और भाजपा ने लपकने में देर नहीं की है आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र शर्मा का कहना है की पत्रकारों के साथ किए गए वादे को विधायक पूरा नहीं कर सके तो आमजन के साथ किए गए वादे को कैसे पूरा करेंगे










Leave a Reply