मोहन शर्मा म्याना
लोकेशन म्याना
*म्याना में कल आएगी जन आक्रोश यात्रा,तैयारी जोरों पर*

म्याना में कल दिनांक 4 अक्टूबर को जन आक्रोश यात्रा आएगी एवं कांग्रेस ने वरिष्ट नेता एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, मिली जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवाहन पर संपूर्ण प्रदेश में कांग्रेस प्रत्येक विधानसभा में जन आक्रोश यात्रा को निकाल रही है इसी क्रम में कल दिनांक 4 अक्टूबर को म्याना में भी जन आक्रोश यात्रा आएगी बमोरी ब्लॉक यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह यादव ने बताया कि कल म्याना में जन आक्रोश यात्रा आएगी जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री एवम राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह,नेताप्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ,यात्रा प्रभारी शिव भाटिया सम्मलीत होंगे और जन सभा को भी संबोधित करेंगे जिसके लिए आज तैयारी जोरों पर है जगह जगह होडिंग लगाए जा रहे है , मंच बनाया जा रहा है,लोगो को बैठने की व्यवस्था भी की जा रही है जन सभा के बाद यह यात्रा बाइक रैली के साथ गुना ले लिए प्रस्थान करेगी
म्याना से संबद्धता मोहन शर्मा की रिपोर्ट










Leave a Reply