*राजनैतिक पार्टी का प्रचार करने पर शिक्षक और सचिव क़ो नोटिस जारी…*

गुना। दो शासकीय सेवकों द्वारा राजनैतिक पार्टी विशेष का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किये जाने के दो अलग-अलग प्रकरणों में संबंधित प्राथमिक शिक्षक एवं प्रभारी सचिव के विरूद्ध तीन दिवस के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं रिटर्निंग आफीसर विधानसभा निर्वाचन राघौगढ़ द्वारा अवगत कराया गया कि कल्याण सिंह गुर्जर ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पाटन, जनपद पंचायत आरोन के विरूद्ध ग्राम पंचायत पाटन के व्हाट्सअप ग्रुप पर राजनैतिक पार्टी विशेष का प्रचार-प्रसार किये जाने की शिकायत प्राप्त हुयी है। इस संबंध में उक्त कृत्य के लिए संबंधित द्वारा निष्पादित संविदा अनुबंध के उल्लंघन के लिए कारण बताओ सूचना जारी कर 3 दिवस के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए गए हैं।
इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं रिटर्निंग आफीसर चांचौड़ा द्वारा बताया कि मोती सिंह गुर्जर प्राथमिक शिक्षक शाप्रावि सलरियाखेडी़ विकास खण्ड चांचौडा द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से राजनैतिक पार्टी विशेष का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। संबंधित द्वारा अपने पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों का उल्लंघन किया गया है। इस संबंध में मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम अंतर्गत कार्यवाही हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस की समयावधि में समक्ष में उपस्थित होकर प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए गए हैं। निर्धारित समयावधि में प्रतिउत्तर प्राप्त नही होने पर या समाधानकारक नही पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।










Leave a Reply