मोहन शर्मा म्याना
लोकेशन म्याना
*म्याना में गांधी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत मंडी परिसर में की साफ सफाई*

म्याना आज गांधी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत साफ सफाई का कार्यक्रम मंडी प्रांगण में कर्मचारी संघ, व्यापारी संघ एवं ग्रामीण जनों के सहयोग से किया गया मिली जानकारी अनुसार संपूर्ण देश में गांधी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसी क्रम में आज म्याना में समस्त मंडी कर्मचारी, समस्त व्यापारी संघ एवं ग्रामीण जनों के सहयोग से स्वच्छता पखवाड़ा का प्रथम दिन में मंडी प्रांगण में साफ सफाई की गई पूरे मंडी प्रांगण को साफ किया गया, साथी ग्रामीण जनों से भी अनुरोध किया गया कि मंडी प्रांगण में म्याना क्षेत्र के लगभग 36 गांव जुड़े हुए हैं, सभी गांवों से किसान अपने अनाज को लेकर मंडी में बेचने आते है उन्हें साफ सफाई नहीं मिलती तो उनका मन दुखी रहता है इसी उद्देश्य को लेकर स्वच्छा पखवाड़े के प्रथम दिन में ही सभी लोगों ने एकत्रित होकर मंडी में सफाई की, इस मौके पर व्यापारी संघ ने भाजपा मंडल अध्यक्ष के माध्यम से सरकार से मांग की है कि मंडी की बाउंड्री वॉल करवाई जाए, मंडी में एक ऑफिस बनाया जाए, एवं कुछ असामाजिक तत्व जो मंडी प्रांगण में रात्रि कालीन बैठकर शराब का सेवन करते हैं उन्हें रोका जाए ,मंडल अध्यक्ष ने कहा कि आपकी सभी मांगा जायज है मैं इन सभी मांगों को वरिष्ठ कार्यालय तक अवश्य पहुंचाऊंगा इस मौके पर मंडी कर्मचारी राजकुमार शर्मा,ब्रजेश श्रीवास्तव ,जशवंत सिंह रघुवंशी,पहलवान सिंह यादव, व्यापारी संघ से दीपक खंडेलवाल,विश्वेश शर्मा,रानू साहू,सतीश साहू,मोहन धाकड़,कबीर उद्दीन,विक्रम गुर्जर,लालू जैन ग्रामीण जन पहलवान सिंह कुशवाह मंडल अध्यक्ष,भोलाराम शर्मा मंडल महामंत्री,पत्रकार मोहन शर्मा ,भगवान दास खटीक,बीरेंद्र सिंह धाकड़,अंकित प्रजापति,सोनू प्रजापति, मौजूद रहे
म्याना से मोहन शर्मा की रिपोर्ट










Leave a Reply