घर में खड़ी वैन में लगी आग:शॉर्ट सर्किट से गैस किट जला, दूसरी मंजिल तक उठी आग की लपटें, घर वालों ने कूदकर बचाई जान

घर में खड़ी वैन में लगी आग:शॉर्ट सर्किट से गैस किट जला, दूसरी मंजिल तक उठी आग की लपटें, घर वालों ने कूदकर बचाई जान

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

 

लोकेशन रायसेन

 

रायसेन।बीती रात रायसेन में एक बड़ा हादसा टल गया। यहां घर में खड़ी वैन की गैस किट में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते वैन से आग की लपटे उठने लगी। आग को देख पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई। साथ ही यहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। दूसरी मंजिल पर रह रहे घर के सदस्यों ने कूद कर बमुश्किल अपनी जान बचाई। इस घटना में वैन सहित घर का कीमती सामान जल गया।

कोतवाली पुलिस रायसेन से मिली

जानकारी के अनुसार बीती की रात 9 बजे शहर के वार्ड 11 पटेल नगर अयोध्या बस्ती के निवासी गणेश प्रसाद शर्मा के घर में रखी वैन ने शॉर्ट सर्किट से आग पकड़ ली। देखते ही देखते पूरे घर में आग फैल गई।

गणेश प्रसाद शर्मा के पुत्र योगेश शर्मा द्वारा घटना की जानकारी 100 डायल पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।पर पूरी आग बुझ जाने के बाद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच पाई। उनको बताया गया कि फायर ब्रिगेड में पानी नहीं है, बढ़ती आग को देखते हुए घर के सदस्य और पड़ोसियों द्वारा खुद ही आग बुझाई गई।

जबकि दूसरी मंजिल पर गणेश प्रसाद शर्मा अपनी पत्नी के साथ थे। उनके द्वारा देखा गया कि नीचे आग लगी है, और लपेट ऊपर तक आ रही है, तो उन्होंने पास के मकान की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई।अचानक हुई इस आगजनी घटना से काफी नुकसान होना बताया जा रहा है। वहीं गणेश प्रसाद शर्मा के घर में किराए से रह रहे जीवनलाल विश्वकर्मा के कमरे का सामान भी जल गया है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!