बालाजी धाम में कॉलोनी के ग्राहकों को किया पुरस्कार के रूप में बुलेट वाहन रोहित एंड्रे को एवं स्कूटी वृद्धि जैन को सोपी गई।
शेख़ आसिफ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा
खंडवा।। हर भारतीय त्योहार पर आपके आंगन में भी खुशियों की दस्तक हो इस बात को ध्यान में रखते हुए बालाजी ग्रुप हर त्यौहार पर देता है कुछ न कुछ सौगातें अपने ग्राहकों को, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि अपने ग्राहकों के लिए बालाजी ग्रुप के रितेश गोयल द्वारा आधुनिक कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है वहीं ग्राहकों को उपहार स्वरूप अच्छी सौगातें भी प्रदान की जा रही है, वही दिव्य बालाजी नगर में 81 फुट की भगवान तिरुपति बालाजी की विशेष प्रतिमा विराजमान करने का कार्य भी तेजी से चल रहा है, 3 सितंबर को सायं 7:00 बजे लकी ड्रा का आयोजन किया गया, 15 अगस्त से रक्षाबंधन तक जिन शहर वासियों ने बालाजी ग्रुप की किसी भी कॉलोनी में प्लांट मकान खरीदे उन सभी के लिए विशेष सौगात के रूप में एक 11 ग्राम का तिरंगा व लकी ड्रा के माध्यम से एक बुलेट व स्कूटी प्रदान की गई, आयोजित कार्यक्रम में सभी ग्राहक बंधु अपने परिवार के साथ आए उन्होंने पूरे क्लब हाउस को देखा और मुक्त कंठ से प्रशंसा की सभी का यही कहना था कि आज तक कहीं भी ऐसी सुसज्जित कॉलोनी और क्लब हाउस नहीं देखा उसके पश्चात पारिवारिक रूप से कुछ गेम्स खिलाए गए व पुरस्कार बांटे गए, इसके पश्चात सभी ग्राहकों की उपस्थिति में लकी ड्रा का इनाम खोला गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार बुलेट का वह दूसरा स्कूटी का बुलेट प्राप्त करने वाले सौभाग्यशाली रहे रोहित आंद्रे, स्कूटी प्राप्त की वृद्धि जैन ने, इस अवसर पर बालाजी ग्रुप के संस्थापक रितेश गोयल ने कहा कि अब हम एक नई सुविधा अपनी कॉलोनी वासियों के लिए शुरू कर रहे हैं जिसमें 24 घंटे एक नंबर आपको दिया जाएगा, जिस पर आपकी कॉलोनी में कोई भी समस्या हो तो आप तुरंत कॉल करें 30 मिनट में आपकी हर समस्या का निदान किया जाएगा, इस अवसर पर सभी ग्राहकों ने अपनी संतुष्टि और बालाजी ग्रुप के सभी कॉलोनी की तारीफ करते हुए कहा कि हम सभी गौरांवित है कि हमें बालाजी ग्रुप की कॉलोनी में प्लांट व मकान लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, कार्यक्रम का आभार स्नेहा गोयल ने किया तत्पश्चात सहभोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ संचालन प्रदीप जैन ने किया।
Leave a Reply