इस माह कई धार्मिक आयोजन होंगे, हरितालिका तीज, ऋषि पंचमी पर्व मनाए जाएंगे, पितृपक्ष भी लगेगा भाद्रपद मास आरम्भ, सितम्बर में पड़ेंगे जन्माष्टमी और श्री गणेशोत्सव दस दिन होगी भगवान गणेश की आराधना

इस माह कई धार्मिक आयोजन होंगे, हरितालिका तीज, ऋषि पंचमी पर्व मनाए जाएंगे, पितृपक्ष भी लगेगा

भाद्रपद मास आरम्भ, सितम्बर में पड़ेंगे जन्माष्टमी और श्री गणेशोत्सव

दस दिन होगी भगवान गणेश की आराधना

 

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

 

लोकेशन रायसेन

 

रायसेन।वैदिक कैलेंडर का छठा माह भाद्रपद या भादों गुरुवार से आरम्भ हो गया। यह माह 31 अगस्त से 29 सितंबर तक रहेगा।धर्मशास्त्री पण्डित ओमप्रकाश शुक्ला सौजना ,पण्डित कृष्णकांत, राममोहन चतुर्वेदी ने बताया कि इस महीने में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, हरतालिका तीज, गणेशोत्सव, विश्वकर्मा पूजन सहित कई बड़े व्रत त्योहार पड़ रहे हैं। भगवान श्रीकृष्ण की पूजा होगी। सिद्धिविनायक की पूजा करने का अवसर मिलेगा, गणेशोत्सव मनाया जाएगा। यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में उत्साह के साथ मनाया जाता है। जन्माष्टमी 7 सितंबर बुधवार को मनाई जाएगी। शहर में परंपरागत जन्माष्टमी शोभायात्रा निकलेगी। 18 सितंबर को सोमवार व्रत के साथ हरतालिका तीज मनाई जाएगी। इस पर्व के दौरान महिलाएं व्रत रखकर रात्रि जागरण करेंगी। अखंड सौभाग्य की कामना के साथ भगवान शिव-पार्वती की आराधना होगी। रातभर भजन कीर्तन होंगे।

भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से गणेश उत्सव मनाया जाता है। लोग गणेशजी की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना करेंगे। 10 दिन बाद विसर्जन करेंगे। गणेश चतुर्थी 19 सितम्बर को है। गणेशोत्सव का समापन शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी के दिन 28 सितंबर को होगा।

सितम्बर में इन तिथियों में पड़ रहे हें ये पर्व, व्रत

तिथि- दिन – व्रत पर्व 1 – शुक्रवार- भाद्रपद मास आरंभ 2 – शनिवार- कजरी तीज 7 – गुरुवार- जन्माष्टमी, दही हांडी 12 – मंगलवार- प्रदोष व्रत 17 – रविवार- विश्वकर्मा पूजन

तिथि- दिन – व्रत पर्व

 

18 – सोमवार- हरतालिका तीज

 

19 – मंगलवार- गणेश चतुर्थी

 

20 – बुधवार: ऋषि पंचमी

 

23 – शनिवार- राधा अष्टमी

 

26 – मंगलवार- वामन जयंती

 

तिथि- दिन – व्रत पर्व

 

27 – बुधवार- बुध प्रदोष व्रत

 

28 – गुरुवार- गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी, मीलाद-उन-नबी

 

29 – शुक्रवार- पितृपक्ष प्रारंभ, भाद्रपद पूर्णिमा।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!