शेख़ आसिफ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा
खंडवा। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद दादा के जन्म दिवस के अवसर पर जिला ओलंपिक संघ एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न आयोजन किये गए। जिसमें वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ियों का सम्मान एवं बास्केटबॉल, कबड्डी और वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला खेल अधिकारी आर जी बंगरिया एवं जिला ओलंपिक संघ के सचिव श्री पीयूष शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता परिणाम वॉलीबाल बालिका वर्ग में प्रथम- पुलिस लाइन, द्वितीय बेंस पब्लिक स्कूल रही। कबड्डी बालक वर्ग में प्रथम केंद्रीय विद्यालय द्वितीय पुलिस लाइन की टीम रही। बास्केटबॉल कंपीटिशन में बालिका वर्ग प्रथम जिला बास्केटबॉल A टीम द्वितीय जिला बास्केटबॉल B वहीं बालक वर्ग में प्रथम जिला बास्केटबॉल B द्वितीय जिला बास्केटबॉल A विजयी रही।
प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी मेडल देकर तथा खंडवा जिले के वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ियों रमाकांत गुहा, अनिल गुहा, सीके यादव, करन बिवाल राजवैद्य सर, भूपेंद्र यादव, किशन सारवान, भीम नीलकंठ, शहाद अख्तर, मसूद खान, एमएम कुरैशी, असलम खान, अनवर बेग, शहीद खान, राशिद खान को शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर अमृता अमर यादव जी, विशेष अतिथि रक्षित निरीक्षक अरविंद दांगी जी, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग विवेक पांडेय जी, धीरज बरोले जी, भीमसिंह नीलकंठ जी, रवि बेपारी सहित खिलाड़ी उपस्थित रहे व जिला बास्केटबॉल संघ द्वरा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया कार्यक्रम संचालन चेतन गौहर ने किया एवं आभार अमीन अहमद ने माना।
Leave a Reply