आरटीईः निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए अब कल खुलेगी लॉटरी

मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी भोपाल

भोपाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में गैर अनुदान मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया अब अंतिम चरणों में है। 23 मार्च तक आवेदन करने की अंतिम तारीख थी। इन स्कूलों में एडमिशन के लिए लॉटरी अब मंगलवार की जगह बुधवार को खोली जाएगी। राज्य शिक्षा केंद्र ने इसकी तारीख 1 दिन आगे बढ़ा दी है। राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू एस ने बताया कि बुधवार को स्कूल अलॉटमेंट के लिए पारदर्शी और रैंडम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी खोली जाएगी। इसके बाद ही आवेदकों को स्कूल का आवंटन किया जाएगा।

एसएमएस पर मिलेगी सूचनाः चयनित आवेदकों को मोबाइल पर एसएमएस भेजकर भी स्कूल आवंटन की सूचना दी जाएगी। लॉटरी में चयनित आवेदक 31 मार्च से 10 अप्रैल 2023 के बीच आवंटन पत्र डाउनलोड करके आवंटित स्कूल में एडमिशन सकेंगे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!