ब्यूरो चीफ ब्रजेश रजक एसजे न्यूज एमपी
अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ द्वारा रविंद्र भवन सागर में आयोजित विश्व दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न आदिवासी संगठनों ने भाग लिया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि देवरी के समाजसेवी बबलू जैन , मुख्य अतिथि कुमारी रागनी मार्को स्वर्ण पदक विजेता तीरांदाजी, एड हरिओम परतें जिला कोर्ट भोपाल, अध्यक्षता श्री भूपत सिंह मरकाम अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ भोपाल द्वारा की गई। इस अवसर पर आदिवासी समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरण किए गए ,संगठन के वक्ताओं ने समाज सुधार पर प्रकाश डाला मुख्य अतिथि हरि ओम परतें ने कहा कि आज समाज को संगठित होने की जरूरत है। आदिवासी समाज को नशा मुक्त होकर शिक्षा पर जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज जल, जंगल ,और जमीन की रक्षक थे। आदिवासी समाज को प्रकृति का ज्ञान है ।हमारी भाषा को सभी समझते हैं। हमें हमारी भाषा संस्कृति को बचाने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि संदीप जैन बबलू सिनेमा ने कहा कि मैं विगत 8 वर्षों से आदिवासी समाज में और अन्य समाज के गरीब वर्गों में जन सेवा का कार्य कर रहा हूं। आज आप लोगों ने मुझे जिला में बुलाकर सम्मान किया है। मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। और दिल से रिणी हो गया हूं। आदिवासी समाज का आपने मुझे दिल से सम्मान दिया है। ऐसा सम्मान मुझे किसी समाज ने नहीं दिया है। आज मैं शपथ लेता हूं कि जीवन पर्यंत आप लोगों के बीच में रहकर सेवा करता रहूंगा। मेरा जनसेवा लक्ष्य राजनीति तो माध्यम मात्र है। आपके सम्मान ने मेरे जन सेवा के भाव के हौसले को बुलंद किया है। जो जीवन पर्यंत जारी रहेगा।श्री भूपत करकाम अध्यक्ष अखिल भारतीय गौड़ आदिवासी संघ मध्य प्रदेश ने कहा कि समाज की एकता के लिए कार्य कर रहा हूं। और समाज के सुधार को मेरा जीवन समर्पित रहेगा। समाज के विभिन्न आदिवासी संगठन यहां आए उन सभी का आभारी हूं। मैंने देवरी के समाजसेवी बबलू भैया के निस्वार्थ आदिवासी समाज सेवा और प्रेम को देखते हुए उनके उनका जिला में आज सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि जनसेवा का ऐसा ही भाव बनाए रखें। हम आपको विश्वास दिलाते हैं की देवरी क्षेत्र का नहीं बल्कि पूरे जिले का आदिवासी समुदाय आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देगा। जहां आपका पसीना गिरेगा हम खून बहा देंगे। आदिवासी सामुदायिक सच्चा भोला भाला समुदाय है। जो कहता है वह करता है। अवसर पर चन्द्र भान दीवान,अखिल भारतीय गौड आदिवासी संघ सागर, महीप आदिवासी अध्यक्ष शबरी संघ, सागर श्रीमती शांति पटेल एकता परिषद, लक्ष्मीकांत दुबे देवरी सहित हजारों आदिवासी भाई एवं महिलाएं मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन ठाकुर सरदार सिंह मरकाम रिटायर पुलिस अधिकारी सागर द्वारा किया गया।
Leave a Reply