कमर तोड़ महंगाई ,बेरोजगारी पर रायसेन ब्लॉक कांग्रेस युकांईयों का प्रदर्शन, हरी मिर्च और टमाटर मिर्ची ठेले में रखकर नाटक दिखाकर किया अनूठा विरोध प्रदर्शन

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

रायसेन ब्लॉक कांग्रेस ,युवक कांग्रेस ने संयुक्त विरोध प्रदर्शन शनिवार की शाम प्रमुख मार्गों पर किया अनूठा नारेबाजी कर किया।प्रदर्शन । यह प्रदर्शन कांग्रेसियों द्वारा देश प्रदेश में तेजी से बढ़ती कमरतोड़ महंगाई सब्जियों पर महंगाई टमाटर हरी मिर्ची धनिया सहित अन्य सब्जी का हाथ ठेला के चारों तरफ सुरक्षा ब्लैक कमांडों की पेहरदारी का नाटक दिखाकर राहगीरों को अचंभित कर दिया।
इस अनूठे विरोध प्रदर्शन में रायसेन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास शर्मा युवा नेता रूपेश तन्तवार के नेतृत्व में शनिवार की शाम लगभग 4 बजे सागर भोपाल तिराहे से लेकर श्रीराम लीला गेट महामाया चौक से लेकर इंडियन चौराहा तक रैली निकाली।महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने मोदी सरकार होश में आओ….. शिवराज सरकार मुर्दाबाद हाय…. हाय के जमकर नारे लगाए।
ब्लॉक कांग्रेस रायसेन अध्यक्ष मनोज अग्रवाल बोले देश में रोजमर्रा की वस्तुओं में बेतहाशा मूल्य वृद्धि की जा रही है।दोनों सरकारें आंखें मूंद कर सो रही हैं।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास शर्मा नने कहा कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई ने महिलाओं के घर का बजट बिगाड़ दिया है। अब महंगाई के दौर में बच्चों को क्या खिलाए।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास शर्मा बोले कि भ्र्ष्टाचार चरम सीमा पर है।स्वास्थ्य मंत्री 50 प्रतिशत कमीशन लेकर लोगों का कामकाज निपटा रहे हैं।
अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष असलम खान ने बताया कि प्रदेश में बेतहाशा महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ के रख दी है। टमाटर 160 रुपए किलो, जीरे 260 किलो, हरा धनिया 200 किलो, हरी मिर्च 200 से ऊपर बिक रही है।विरोध प्रदर्शन में युकां नेता वीरेंद्र कौरव, प्रभात चावला दौलत सेन एडवोकेट,बलवंत सिंह राजू भदौरिया, दुल्लू भाई दुलारे, रामेंद्र लाला, पार्षद रवि यादव, दीपक थौरात, जुबैर खान टाइगर कुरैशी, डग्गा पहलवान,असलम खान,दुर्गेश खरे आदि उपस्थित रहे।प्रभात चावला ने कहा कि मप्र में भ्र्ष्टाचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था के हालातों से आमजन परेशान आ चुके हैं।पार्षद रवि यादव दीपक थौरात वीरेंद्र कौरव बलवंत सिंह लोधी ने कहा कि आज नौजवान नौकरी की तलाश में भटक रहे लेकिन केंद्र की मोदी मप्र की शिवराज सरकार ने उनको रोजगार दिलाने के नाम पर सिर्फ छलावा कर रही हैं।अच्छे दिन लाने के सपने दिखाकर सरकारों ने हरेक मामले में टैक्स लागू कर जनता को लूटा जा रहा है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!