आरोन पुलिस ने 1 लाख रुपये की स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार, बिना नंबर प्लेट की बाइक भी जब्त

आरोन पुलिस ने 1 लाख रुपये की स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार, बिना नंबर प्लेट की बाइक भी जब्त

गुना  पुलिस अधीक्षक कै निरदैशन मै जिले के आरोन थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए युवक को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब 11.28 ग्राम स्मैक, दो मोबाइल फोन तथा एक बिना नंबर प्लेट की नई लाल रंग की होंडा साइन मोटरसाइकिल जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस को गश्त के दौरान बस स्टैंड के पास उन्हें विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि शाहिद खान निवासी बरवटपुरा, आरोन, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से सियाराम आश्रम की ओर स्मैक बेचने जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शाहिद खान पुत्र जलील अहमद, उम्र 34 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 14 बरवटपुरा, आरोन बताया। तलाशी के दौरान आरोपी की पैंट की जेब से पारदर्शी पन्नी में रखा भूरे रंग का संदिग्ध पदार्थ मिला। मौके पर ही उसका परीक्षण किया गया जिसमें यह मादक पदार्थ स्मैक होना पाया गया। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह इसे राजस्थान के छबड़ा से लाकर फुटकर में बेचने आया था।

बरामद स्मैक का वजन 11.28 ग्राम पाया गया। साथ ही आरोपी से दो मोबाइल फोन और एक लाल रंग की होंडा साइन मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। आरोपी शाहिद खान को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत गिरफ्तार किया गया ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!