प्रतिभाओं की चमक से दमका मंच, इंडिया गॉट टैलेंट कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बिखेरा हुनर

प्रतिभाओं की चमक से दमका मंच, इंडिया गॉट टैलेंट कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बिखेरा हुनर

*गुना शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना में आयोजित जिला स्तरीय ‘इंडिया गॉट टैलेंट’ कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कला, संगीत और वक्तृत्व में अपनी अनोखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों से चयनित छात्र-छात्राएं दो आयु वर्गों में अपनी प्रस्तुतियां देने पहुंचे, जिसमें 20 वर्ष से कम और 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीके तिवारी ने की, वहीं संयोजन का दायित्व इतिहास विभाग की अध्यक्ष प्रो. सोनू जैन ने संभाला। निर्णायक मंडल में प्रो. सोनू जैन, प्रो. सोनिया गोयल, प्रो. सरला श्रीवास्तव और डॉ. नारायण सिंह उपरेलिया ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में राघौगढ़ के गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, पीएम श्री एक्सीलेंस स्कूल गुना, एमएलबी स्कूल गुना, शासकीय महाविद्यालय राधौगढ़ और पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज गुना से प्रतिभागियों ने भाग लिया। ये सभी विद्यार्थी ब्लॉक स्तर पर चयनित होकर जिला स्तर पर अपने हुनर का प्रदर्शन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान मिमिक्री, एकल और समूह गायन, ढोलक वादन, एकल एवं समूह नृत्य, भाषण, चित्रकला और निबंध लेखन जैसी विधाओं में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। इस रंगारंग आयोजन ने न केवल युवाओं की कला को मंच दिया, बल्कि उनकी प्रतिभा को निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर भी प्रदान किया। समापन पर विजयी प्रतिभागियों को आगामी संभागीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।_

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!