नीर निकेतन’ कार्यक्रम के माध्यम से जल संरक्षण के लिए जनसंवाद, सरपंच-सचिवों को मिला मार्गदर्शन‘जब जागो तब सबेरा’, कलेक्टर की अपील, प्रेरक पंचायतों को किया गया सम्मानित

मोहन शर्मा म्याना

‘नीर निकेतन’ कार्यक्रम के माध्यम से जल संरक्षण के लिए जनसंवाद, सरपंच-सचिवों को मिला मार्गदर्शन‘जब जागो तब सबेरा’, कलेक्टर की अपील, प्रेरक पंचायतों को किया गया सम्मानित

जिले में ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के अंतर्गत आयोजित ‘नीर निकेतन’ कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं सचिवों को जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन तथा पर्यावरणीय जागरूकता विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिला पंचायत के विश्राम गृह गुना में आयोजित यह कार्यक्रम जनसंवाद के माध्यम से सहभागिता बढ़ाने की दिशा में एक अभिनव पहल साबित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि यह केवल बैठक नहीं, बल्कि संवाद का माध्यम है, जिसमें पंचायतों के अनुभवों और प्रयासों को समझा और साझा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण आज के समय की महत्वपूर्णं आवश्यकता है और इसके लिए समाज के प्रत्येक वर्ग की सामूहिक भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। कलेक्टर श्री कन्याल ने जानकारी दी कि नगरीय निकायों को वर्षा जल संचयन हेतु प्रेरित किया जा रहा है और गुना नगर पालिका को 2 हजार स्थानों पर रुफ वाटर हार्वेस्टिंग बनवाने का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य की पूर्ति पर शासन द्वारा 40 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने ‘सकोरा’ का उदाहरण देते हुए कहा कि यह एक साधारण वस्तु नहीं, बल्कि हमारी संवेदनशीलता और जागरूकता का प्रतीक है। यदि अब तक सकोरा नहीं रखा तो चिंता की बात नहीं, ‘जब जागो तब सवेरा’। आज से ही इसका घरों के आसपास रखकर जीव-जंतुओं की सेवा करें।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायतों द्वारा जल संरक्षण, स्वच्छता, पर्यावरणीय गतिविधियों आदि क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया जा रहा है, उन्हें प्रेरक पंचायतों के रूप में चिन्हित किया जा रहा है ताकि वे अन्य ग्रामों के लिए उदाहरण बन सकें। कार्यक्रम के अंत में जिले की प्रेरक ग्राम पंचायतों को प्रशस्ति पत्र, सकोरा और पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ की दिशा में एक सशक्त पहल के रूप में उभरा, जिसने जनभागीदारी के माध्यम से स्थायी जल संरक्षण की दिशा में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विशाल सिंह सहित समस्त जनपद सीईओ जिला गुना एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!