इंजीनियरिंग छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, बहन की शादी से पहले टूटा दुखों का पहाड़
गुना जिले राघौगढ़ के जेपी इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से कॉलेज सहित उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। बीना निवासी 20 वर्षीय छात्र शोभित जैन की बुधवार रात को कॉलेज परिसर में टेबल टेनिस खेलने के बाद अचानक चक्कर खाकर गिर गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार शोभित बीना की वीर सावरकर कॉलोनी का निवासी था और इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष में पढ़ाई कर रहा था। बुधवार रात वह कॉलेज परिसर में दोस्तों के साथ टेबल टेनिस खेलकर अपने कमरे में गया था, जहां अचानक उसे चक्कर आ गया और वह गिर पड़ा। तत्काल कॉलेज स्तर पर उसे प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर पहले उसे गेल स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से उसे गुना के लिए रेफर कर दिया गया।
गुना में एक निजी अस्पताल में भर्ती करने के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे गुरूवार को मृत घोषित कर दिया। शोभित की अचानक मौत से जहां परिवार सदमे में है, वहीं कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही को लेकर परिजन आक्रोशित हैं। इधर शुक्रवार को परिजनों की उपस्थित में छात्र के शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया। वहीं परिजनों का आरोप है कि 1500 छात्र वाले इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में न तो प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था थी और न ही उपकरण सही हालत में थे। ऑक्सीजन सिलेंडर लीक हो रहा था और बीपी मापने की मशीन भी खराब थी। अगर समय पर सही इलाज मिलता तो शायद शोभित की जान बच सकती थी। 27 मई को थी बहन की शादी
जानकारी के अनुसार शोभित के पिता का निधन पहले ही हो चुका था। वह दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। उसकी बहन की शादी आगामी 27 मई को होनी थी और वह अगले ही दिन घर जाने की तैयारी में था। लेकिन उससे पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला जांच में लिया है। छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।-
Leave a Reply