म्याना थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र से लापता एक और नाबालिग नाबालिग को खोज निकालकर परिजनों से मिलाया
गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में नाबालिग बालक-बालिकाओं के अपहरण अथवा गुम होने के प्रकरणों को गंभीरता से लेकर जिनकी दस्तयाबी हेतु एक विशेष अभियान चलाकर अपह्त नाबालिगों को आये दिन खोज निकालकर उनके परिजनों से मिलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना के पर्यवेक्षण में जिले के म्याना थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से अपहृत एक नाबालिग किशोरी को दस्तयाब किया गया है ।
गौरतलब है कि दिनांक 13 मई 2025 को जिले के म्याना थाना क्षेत्र से 16 वर्षीय एक नाबालिग किशोरी के घर पर किसी को बिना कुछ बताये कहीं चले जाने पर किशोरी के पिता की ओर उसके गुम होने संबंधी रिपोर्ट दिनांक 15 मई 2025 को म्याना थाने पर की गई थी । जिस पर से अपराध क्रमांक 138/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था । म्याना थाना पुलिस द्वारा प्रकरण में अपह्त किशोरी की सरगर्मी से तलाश की गई और इस हेतु अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सभी संभावित जगहों पर अपहृता को खोजने के सघन प्रयास किए गए । जिसके परिणाम स्वरूप बीते रोज अपहृता के संबंध में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर म्याना थाना पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण में अपह्त नाबालिग किशोरी को दस्तयाब कर उसके परिजनों से मिला दिया है ।
म्याना थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल चौबे, उपनिरीक्षक रचना खत्री, प्रधान आरक्षक अखिल शर्मा, प्रधान आरक्षक सुजीत सिकरवार एवं महिला आरक्षक दीपशिखा लोधी की विशेष भूमिका रही है ।
Leave a Reply