म्‍याना थाना पुलिस की भूसा से ओव्‍हर लोड ट्रेक्‍टर-ट्रॉली पर कार्यवाही ट्रेक्‍टर चालक के शराब के नशे में पाये जाने पर ड्रिंक एण्‍ड ड्राइब सहित मोटर व्‍हीकल एक्‍ट के तहत की कार्यवाही

मोहन शर्मा म्याना

म्‍याना थाना पुलिस की भूसा से ओव्‍हर लोड ट्रेक्‍टर-ट्रॉली पर कार्यवाही ट्रेक्‍टर चालक के शराब के नशे में पाये जाने पर ड्रिंक एण्‍ड ड्राइब सहित मोटर व्‍हीकल एक्‍ट के तहत की कार्यवाही

               पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में सरल एवं सुदृढ़ यातायात व्‍यवस्‍था हेतु यातायात नियमों का उल्‍लंघन करने वाले वाहन चालकों पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना के पर्यवेक्षण व म्याना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल चौबे के नेतृत्‍व में ऊमरी चौकी पुलिस द्वारा भूसा से ओव्‍हर लोड एक ट्रेक्‍टर-ट्रॉली पर कार्यवाही की गई है

               बीती रात म्‍याना थाने की ऊमरी चौकी पुलिस को स्‍वराज ट्रेक्‍टर जिसमें लगी ट्रॉली में ओव्‍हर लोड भूसा भरा होकर उसका चालक ट्रेक्‍टर को लहराते हुए चलाते दिखाई दिया । जिसे पुलिस द्वारा रोककर चेक किया तो उक्त ट्रैक्टर का चालक शराब के नशे में मिला । जिसने अपना नाम दिनेश पुत्र लाल सिंह कुशवाह उम्र 31 साल निवासी गुलाबगंज कैंट गुना का होना बताया एवं जिसके कागजात चैक करने पर चालक के पास ड्राईविंग लायसेंस भी नहीं पाया गया । इसके बाद चालक का मेडीकल परीक्षण कराया गया, जिसमें वह शराब का अत्‍याधिक सेवन किये हुए पाया गया । जिससे स्‍वराज ट्रैक्टर क्रमांक MP08 AB 8191 को ट्रॉली सहित विधिवत जप्‍त कर वाहन चालक व वाहन स्वामी के विरुद्ध एम.व्ही. एक्‍ट की धारा 185, 146/196, 3/181, 5/180 के तहत इस्‍तगासा कायम कर प्रकरण तैयार किया गया है ।

               म्याना थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल चौबे के नेतृत्‍व में ऊमरी चौकी प्रभारी सउनि महेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक मंगल सिंह तोमर, आरक्षक सुनील यादव, आरक्षक नरेन्द्र रावत एवं आरक्षक नेपाल तोमर की विशेष भूमिका रही है ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!