अवैध शराब के विरूद्ध म्याना थाना पुलिस की कार्यवाह,अलग-अलग स्थानों से हाथ भट्टी की कुल 74 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 04 आरोपी किये गिरफ्तार
गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं, कारोबारियों, तस्करों आदि पर एक अभियान के रूप में कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना के पर्यवेक्षण में जिले के म्याना थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अलग-अलग चार स्थानों से हाथ भट्टी की कुल 74 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं ।
गौरतलब है कि बीती शाम जिले के म्याना थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब की अलग-अलग मुखबिर सूचनाओं पर प्रभावी एवं तत्परता से कार्यवाही करते हुये नेगमा भैंरोघाटी से हनुमतपुरा के कच्चे रास्ते से आरोपी सुखलाल पुत्र धैना बंजारा उम्र 36 साल निवासी ग्राम नारायणपुरा थाना म्याना को हाथ भट्टी की 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जिसके विरूद्ध म्याना थाने में अप.क्र. 147/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है ।
इसी प्रकार नारायणपुरा गांव की पुलिया से आरोपी देवीलाल पुत्र धैना बंजारा उम्र 35 साल निवासी ग्राम नारायणपुरा को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तो वहीं ग्राम गाजीपुर से खोंकर के रास्ते से आरोपी रणवीर पुत्र भैयालाल बाल्मीकि उम्र 40 साल निवासी ग्राम गाजीपुर को 04 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तथा मिनख्याई गांव तिराहे से आरोपी शनी पुत्र धर्मेन्द्र बाल्मीकि उम्र 22 साल निवासी ग्राम मिनख्याई को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जिनके विरूद्ध म्याना थाने में क्रमश: अप.क्र. 144/25, 145/25 व 146/25 धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिये गये हैं
अवैध शराब के विरूद्ध म्याना थाना पुलिस की उपरोक्त कार्यवाहियों में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल चौवे, ऊमरी चौकी प्रभारी सउनि महेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक अशोक गुर्जर, प्रधान आरक्षक दिनेश गौतम, आरक्षक सुनील यादव, आरक्षक नेपाल तोमर, आरक्षक बृतकुमार यादव, आरक्षक शुभम शर्मा एवं आरक्षक राजकुमार रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही ।
Leave a Reply