कर्ण कडेरे समाज के अध्यक्ष बने चेतन कडेरे, परिचय सम्मेलन पर हुई चर्चा
कर्ण कडेरे समाज की एक निजी होटल में बैठक मीटिंग रखी गई। जिसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया गया। इस अवसर पर कर्ण कडेरे समाज के सकल पंच द्वारा अध्यक्ष चेतन कडेरे और उपाध्यक्ष जीतू अम्बिया को बनाया गया। साथ ही समाज में होने वाले परिचय सम्मेलन के लिए बैठक रखी गई, जिसमें बताया गया कि युवक-युक्तियां के परिचय सम्मेलन सहित विवाह योग्य युवक और युवतियां अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक मंच पर एकत्रित होंगे और अपना परिचय दे सकेंगे। इस अवसर पर तरुण नाटले, गोपाल कर्णधार, अशोक कडेरे, हरि कडेरे, सेवक राम कडेरे, राहुल कडेरे, सत्यम कडेरे, माधो सिंह कडेरे, सूरज सिंह कडेरे, सौरव कडेरे, चंदन कडेरे, जितेंद्र कडेरे, चेतन कडेरे, नरेश कडेरे, बबलू कडेरे मौके पर मौजूद रहे।
Leave a Reply