गुना शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सत्र 2025-26 के लिये गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय शालाओं में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों का नि:शुल्क प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 21 मई 25 तक कर सकते है तथा 23 मई 25 तक त्रुटि सुधार कर आवेदन लॉक कर सकते है तथा 23 मई 25 तक जनशिक्षा केन्द्र पर आवेदन सत्यापित करा सकेंगे। 29 मई 25 को लॉटरी के माध्यम से शाला आवंटित होगी जिसकी सूचना पंजीकृत मॉबाईल पर राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा एसएमएस के माध्यम से प्रेषित की जायेगी। पालक आवंटित स्कूल का आवंटन पत्र पोर्टल से डाउनलोड कर आवंटित शाला में 2 जून 25 से 10 जून 25 तक प्रवेश हेतु उपस्थित हो सकेंगे तथा शाला द्वारा ऑनलाईन प्रवेश की रिर्पोटिंग की जायेगी। ऋषि कुमार शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि 358 अशासकीय शालाओं के लिये 1749 सीटे आरक्षित है। आज दिनांक तक 2519 आवेदन ऑनलाईन किये गये है किन्तु 1494 आवेदन ही सत्यापित हुए है। जिला परियोजना समन्वयक श्री शर्मा ने बताया कि 52 जनशिक्षा केन्द्रों को सत्यापन केन्द्र बनाया गया है कि, प्रत्येक सत्यापन केन्द्र पर 05-05 सत्यापन अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। आवेदक अपने बच्चें के अभिलेखों का सत्यापन, नजदीक के सत्यापन केन्द्र पर उपस्थित होकर निर्धारित तिथि तक करा सकेंगे। निर्धारित समयसीमा में अथवा सत्यापन न कराने की स्थिति में आवेदक का फार्म स्वत: निरस्त हो जायेगा। –
Leave a Reply