पीडीएस का 409 क्विंटल जप्तशुदा चावल और तीन वाहन किए गए राजसात, कलेक्टर ने दिए नीलामी के निर्देश
गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के आदेश पर जिले में जमाखोरी और कालाबाजारी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत वितरित किए जाने वाले 409 क्विंटल चावल और तीन वाहनों को राजसात करने की बड़ी कार्रवाई की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 मार्च 2023 को मोहम्मद फहीम और राजकुमार से थाना चाचौड़ा में 336 क्विंटल चावल अशोक लीलैंड वाहन क्रमांक एमपी 49-1181 में अवैध रूप से ले जाते पकड़ा गया था। इस प्रकरण में 13 मई 2025 को राजसात आदेश पारित हुआ।
इसके अलावा, 13 नवंबर 2024 को कमलेश धाकड़ निवासी धाननखेड़ी से 16 क्विंटल चावल एक पिकअप वाहन में पकड़ा गया, जिसे 6 मई 2025 को राजसात किया गया। इसी तरह 22 दिसंबर 2024 को लक्ष्मीनारायण और ओमप्रकाश से 45 क्विंटल चावल सहित वाहन को जप्त कर 13 दिसंबर 2025 को राजसात कर दिया गया।
6 जनवरी 2025 को आरोन क्षेत्र से दो मामलों में क्रमश: 6.43 क्विंटल और 5.62 क्विंटल चावल जप्त किए गए, जिन्हें 6 मई और 13 मई 2025 को राजसात किया गया। सभी प्रकरणों में पीडीएस चावल के अवैध परिवहन को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 और म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 का उल्लंघन मानते हुए ईसी एक्ट की धारा 3/7 के तहत कार्रवाई की गई। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है कि राजसात किए गए वाहनों और चावल की विधिवत नीलामी कर शासन मद में राशि जमा कराई जाए। –
Leave a Reply