राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक कार्यक्रम के अंतर्गत गुना में 17 मई को ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा,सर्व समाज सहित नगर के अनेक सामाजिक संगठन तिरंगा यात्रा में होंगे शामिल

मोहन शर्मा म्याना

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक कार्यक्रम के अंतर्गत गुना में 17 मई को ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा,सर्व समाज सहित नगर के अनेक सामाजिक संगठन तिरंगा यात्रा में होंगे शामिल

*भाजपा ने आगामी कार्यक्रम एवं तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला बैठक*

गुना। भारतीय सेना की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता के सम्मान में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक कार्यक्रम के अंतर्गत 17 मई, शनिवार को गुना में सर्व समाज के साथ ऐतिहासिक ओर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हे। तिरंगा यात्रा शास्त्री पार्क गुना से सांयकाल 5 बजे से प्रारंभ होकर लक्ष्मीगंज, बापू पार्क, सदर बाजार, निचला बाजार, हाट रोड होते हुए हनुमान चौराहा पर पहुंचेंगी जिसका भारत माता के जयकारे के साथ समापन किया जाएगा। तिरंगा यात्रा के सह संयोजक एवं जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों एवं गुना जिले में निकलने जा रही राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक कार्यक्रम के अंतर्गत गुना जिले की तिरंगा यात्रा को भव्य ओर एतिहासिक बनाने जिला बैठक स्थानीय जी के जैन गार्डन गुना में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा पहलगाम हमले में शामिल रहे आतंकवादियों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा देने और उनके ठिकानों को तबाह कर

140 करोड़ लोगों की मंशा अनुसार मोदी जी के नेतृत्व में देश की सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया ओर पीएम मोदी ने जनता से किया वादा पूरा किया है। आपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान में 9 स्थानों पर आतंकवादियों के ट्रेनिंग कैंप को मिट्टी में मिला दिया और पूरे विश्व को दिखा दिया कि भारत अब आतंकवादी घटनाओं को बर्दाश नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाना और उन्हें धन्यवाद देना है। श्री सिकरवार ने पार्टी के आगामी कार्यक्रम एवं भारतीय सेना की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता के सम्मान में निकलने जा रही भव्य ओर इतिहासिक #तिरंगा_यात्रा में सर्व समाज ओर जिलेवासियों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता 15 मई से 25 मई तक 10 दिवसीय तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। जिसके अंतर्गत पार्टी हर नागरिक तक पहुंचकर उन्हें ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों के बारे में बताएगी।

*अहिल्याबाई होल्कर की जन्म जयंती समारोह के लिए टोली का गठन*

बैठक में पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होल्कर जी की 300 वीं जन्म जयंती समारोह मनाने के लिए टोली का गठन कर उसकी जिम्मेदारियों को बताया गया। बैठक में गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, नप अध्यक्ष सविता गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिकरवार, हरि सिंह यादव, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गोविंद दास राठी, राजेंद्र सिंह सलूजा, अरुण चतुर्वेदी, नीरज निगम, संजय देशमुख, कॉफी बोर्ड सदस्य मनोज दुवे मंचासीन रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री संतोष धाकड़ ने किया एवं आभार जिला मंत्री सुशील दहीफले ने माना।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!