पर्यावरण संवेदनशीलता की दिशा में एक अनुकरणीय अभियान-जिलाध्यक्ष धाकड़
उज्जैन।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की ‘मन की बात’ से प्रेरणा लेकर,
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी, मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री वी. डी. शर्मा जी, प्रदेश संगठन मंत्री श्री हितानंद शर्मा जी, के मार्गदर्शन में भाजपा उज्जैन ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री राजेश धाकड़ के अनुरोध पर उज्जैन ग्रामीण जिले ने पक्षियों के जलाभाव को दूर करने हेतु एक सराहनीय और मानवीय पहल की गई।
इस अभियान के अंतर्गत, जिले के समस्त मंडलों पर स्वेच्छा से सकोरे (पानी के पात्र) वितरित किए गए। जिलाध्यक्ष श्री धाकड़ ने विस्तृत चर्चा में बताया कि यह कार्य न केवल पक्षियों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगा,बल्कि प्रकृति से हमारे सह-अस्तित्व की चेतना को भी पुनर्जागृत करेगा।
यह प्रयास हमें यह स्मरण कराता है कि–”छोटे-छोटे संकल्प भी जब सामूहिक रूप से उठाए जाते हैं, तो वे सामाजिक परिवर्तन की बुनियाद बन सकते हैं।”
भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस पर्यावरणीय यज्ञ में सहभागी बनकर
सिर्फ एक जल पात्र नहीं, बल्कि संवेदनशीलता का प्रतीक समाज को प्रदान किया है।
आइए, हम भी इस पुनीत प्रयास का अंग बनें,और अपने घर, आँगन, छत एवं गली-मोहल्लों में निर्जीव नहीं, जीवंत संस्कार बोएं।अभियान में जिले के समस्त विधायक सहित जनप्रतिनिधियों संगठन के पदाधिकारियों, सभी मण्डलों के मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया व अभियान को मूर्तरूप प्रदान कर अन्य लोगो को भी प्रोत्साहित किया।
जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्री कैलाश बोडाना व श्री गजेन्द्र परमार ने दी।
Leave a Reply