उज्जैन थाना कायथा पुलिस द्वारा अपनी ही माँ की हत्या के आरोप में आरोपी को किया गिरफ्तार

इरफान अंसारी उज्जैन

उज्जैन थाना कायथा पुलिस द्वारा अपनी ही माँ की हत्या के आरोप में आरोपी को किया गिरफ्तार

माँ की बीमारी से परेशान होकर दिया आरोपी ने घटना को अंजाम

 आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार (दराते) को किया पुलिस द्वारा जप्त

 आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी लड़ाई झगड़ा मारपीट व आबकारी एक्ट संबंधित तीन प्रकरण पंजीबद्ध है*।

थाना कायथा पुलिस आरोपी रामेश्वर पिता जगन्नाथ उम्र 50 साल निवासी जवासिया व्दारा अपनी माँ सुंदर बाई पति जगन्नाथ उम्र 85 साल निवासी जवासिया कुमार

 की बीमारी से परेशान होकर अपनी माँ से विवाद के दौरान उसे दराते से जान लेवा हमला कर उसकी मृत्यु कारित कर दी थी। जिस पर से थाना कायथा पर धारा 103 (1) बीएनएस का पंजीबध्द किया गया।

 पुलिस ने घटना को तुरंत संज्ञान में लेते हुए कायथा पुलिस व्दारा कार्यवाही कर आरोपी रामेश्वर पिता जगन्नाथ उम्र 50 साल निवासी जवासिया कुमार

 को तुरंत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल दराते को भी जप्त कर लिया गया है। आरोपी को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा ।

आरोपी के पूर्व के तीन अपराध है। 01.अपराध क्रमांक 28/13 धारा 34 आबकारी एक्ट

02.अपराध क्रमांक 133/03 धारा 341,294,506,34 भादवि

03.अपराध क्रमांक 66/24 धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबध्द है।

सराहनी कार्य

उनि गणपत सिहं मुझालदा, उनि पवन सिहं कुशवाह, सउनि शिवशंकर सखवार, सउनि अशोक दुबे, सउनि चन्द्र बहादुर सिहं भदौरिया, प्रआर 512 संतोष चोडिया आर राम मुर्ती रावत, आर पवन वर्मा, आर सुल्तान, आर पंकेश पाटीदार, आर आकाश नारोलिया आर. सुरेन्द्र पाण्डे महिला आर. रमा मण्डलोई का रहा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!