नशे के सिंडीकेट पर बड़ी कार्रवाई, 15 आरोपियों पर एक साथ FIR,स्‍मैक पी रहे 05 स्‍मैकची गिरफ्तार कर बरामद की 11.10 ग्राम स्‍मैक

नशे के सिंडीकेट पर बड़ी कार्रवाई, 15 आरोपियों पर एक साथ FIR,स्‍मैक पी रहे 05 स्‍मैकची गिरफ्तार कर बरामद की 11.10 ग्राम स्‍मैक

गुना  जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देश पर गुना पुलिस लगातार सख्त अभियान चला रही है। इसी क्रम में केंट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक का सेवन करने वाले और उसे बेचने वाले एक संगठित गिरोह के खिलाफ शिकंजा कसा है। कार्रवाई में स्मैक का नशा करते पाए गए 5 युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 11.10 ग्राम स्मैक, एक एविल शीशी, इंजेक्शन और अन्य नशे की सामग्री बरामद की गई है।

केंट थाना प्रभारी अनूप कुमार भार्गव की टीम ने 11-12 मई की रात पटेलनगर रेलवे पुलिया के नीचे दबिश देकर स्मैक पी रहे पांच आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए युवकों में छोटू उर्फ आदित्य नामदेव (भगत सिंह कॉलोनी), मनीष चौरसिया (पठार मोहल्ला), गुड्डा उर्फ इकबाल मंसूरी (नजूल कॉलोनी), गौरी उर्फ गौरव भार्गव (शिवाजीनगर) और रवि रजक (भुल्लनपुरा) शामिल हैं। इनमें आरोपी छोटू नामदेव के विरुद्ध पहले से स्थायी वारंट लंबित था, जिसे इस दौरान तामील कराया गया।

पूछताछ में सामने आया कि ये युवक स्मैक की पूड़िया शहर के विभिन्न इलाकों से खरीदते हैं और फिर खुद भी सेवन करते हैं व दूसरों को बेचते हैं। उन्होंने जिन 10 लोगों के नाम बताए हैं, वे हैं — मनोज कलावत (तलैया मोहल्ला), निक्की शर्मा (पेंशनर मोहल्ला), बलवीर कुशवाह (ईदगाह बाड़ी), गोलू जैन (नजूल कॉलोनी), जुबेर खान (कर्नलगंज), शानू खान (हड्डीमील), केशव उर्फ चिंटा (पुरानी गल्ला मंडी), रवि राठौर (महावीरपुरा), सद्दाम खान (घोसीपुरा केंट) और श्रीलाल उर्फ सिरिया (सिसौदिया कॉलोनी)। इन सभी पर संगठित रूप से स्मैक सप्लाई करने का आरोप है।

पुलिस ने सभी 15 आरोपियों के खिलाफ थाना केंट में अपराध क्रमांक 484/25 धारा 8, 21, 27, 29 एनडीपीएस एक्ट एवं धारा 111 बीएनएस (संगठित अपराध) के तहत मामला दर्ज किया है। ये सभी आरोपी पूर्व में भी चोरी, एनडीपीएस और आबकारी मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में भी सघन दबिश दे रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनूप भार्गव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक ज्योति राजपूत, सउनि बालकृष्ण, आरक्षक विनीत शर्मा, शाहरूक खान, नीलेश रघुवंशी, राजीव रघुवंशी, नवदीप अग्रवाल, संजय जाट, धर्मेंद्र रघुवंशी और जगदीश की सक्रिय भूमिका रही।-

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!