अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर ओंकार कॉलेज के छात्र छात्राओं ने किया रक्तदान

मोहन शर्मा म्याना

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर ओंकार कॉलेज के छात्र छात्राओं ने किया रक्तदान

गुना। अंतर्राष्टीय नर्स दिवस के उपलक्ष्य मे स्थानीय कलमकार कालोनी स्थित ओमकार नर्सिंग महाविद्यालय दारा सोमवार को जिला चिकित्सालय गुना में विशाल रक्तदान शिबिर का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि गुना एस. डी. एम. शिवानी पाठक, तहसीलदार, तहसीलदार गुना गौरी शंकर वैरवा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र सिंह रघुवंशी सहित ओंकार महाविद्यालय के संचालक आनंद मगंल द्वारा नर्सिंग सेवा में समर्पित फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर आरंभ कराया। इस अवसर पर एस. डी. एम. शिवानी पाठक ने कहा कि वर्तमान में रक्त जीवन के लिए बहुत ही मुल्यवान है हम रक्तदान करके अनेक लोगो को जीवन प्रदान कर सकते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे बढ़ कर रक्त दान जरूर करना चाहिए। इसी तारतम्य में तहसीलदार गुना गौरी शंकर वैरवा ने सबोधित करते हुए कहा कि रक्त की आवश्यकता तब महत्वपूर्ण होती है। जब कोई व्यक्ति दुर्घटना ग्रस्त होकर अस्पताल में आता है। ऐसी स्थिति में व्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता बनी रहे इसलिए समय-समय पर रक्त दान शिविरो का आयोजन होना चाहिए। इसी प्रकार जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने बताया की वर्तमान मे थैलेसमिया एवं अनेक ऐसी गंभीर बीमारियों बढ़ती जा रही है। जिससे रक्त की आवश्यकता भी बढ़ रही है। इसलिए में सभी सामाजिक एवं शैक्षिणक संस्थाओं से अनुरोध करता हूँ कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता सुनिस्थित करे।

कार्यक्रम को विकास जैन (नखराली) ने भी संबोधित कर अंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस की बधाई शुभकामनाएं देते हुए सभी रक्तदाताओं का आभार जताया।

 इसके पशचात महाविद्यालय के संचालक आनंद मगंल ने रक्तदान की परंपरा को निरंतर रखते हुए कहा की ओमकार नर्सिंग कॉलेज हमेशा ही मानव सेवा के लिए समर्पित रहता है फिर चाहे कोविड-19 के समय भी छात्र-छात्राओं अपनी सेवा देते रहे है या किसी भी स्वास्थ्य शिविर में उनके नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्रा हमेशा तात्पर्य रहते हैं। वह अपनी उत्कृष्ट सेवाओं, शिक्षा व कार्यानुभव से चिकित्सीय सेवाओं में रोज नया आयाम स्थापित कर रहे हैं। इसी तारतम्य में महाविद्यालय की संचालिका डॉ. मधु कृष्णानी ने रक्तदान करने वाले छात्र-छात्राओं को “मानवीय सेवाओं में स्वर्णिम सेवा” बताते हुए कहा कि रक्त दान महादान है जो मानवता को जीवित रखता है।

रक्त दान शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के शिक्षक पवन मालव ने रक्तदान करके किया इसके बाद महाविद्यालय के अन्य शिक्षक, अनेक सदस्यों एंव छात्र छात्राओ ने भी रक्तदान किया।

रक्त दान शिविर में महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य कुनाल देशमुख, जितेन्द्र बुंदेला, सतोष माहोर एवं छात्र छात्राए तनु यादव, सिमरन पंथी, गोविंद मीना, हर्षित लोथा, निलेश अहिरवार, राहुल बघेल, अवधेश धनौरिया एवं इनके मित्र कपिल सूर्यवंशी और मनीष लोधा आदि ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी मनीष श्रीवास्तव एवं शिक्षकगण डॉ. शिवचरण करोट, सेनसिंह कुशवाह, सविता लोधा, आभा श्रीवास्तव, चंदपाल यादव, देवेन्द्र लोधा, ललित सेन, एवं छात्र छात्राऐ उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!