मध्य प्रदेश में उच्च कोटि के योगासना प्रतियोगिता के लिए जजों को तैयार करने का काम करता है एमपी बाय एसए:- वेदप्रकाश शर्मा

मोहन शर्मा म्याना

मध्य प्रदेश में उच्च कोटि के योगासना प्रतियोगिता के लिए जजों को तैयार करने का काम करता है एमपी बाय एसए:- वेदप्रकाश शर्मा

मध्य प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में चतुर्थ राज्य स्तरीय योगासना जजेस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में हुआ यह आयोजन मध्य प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश शर्मा सचिव दिनेश ठाकुर सर के मार्गदर्शन में हुआ, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश में योगासन खेल से संबंधित उच्च कोटि के जजों को तैयार करना है इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के डायरेक्टर श्री दीपक जैन ने बताया कि आने वाले प्रतियोगिता में ट्रेनिग प्राप्त सभी जज महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे बही गुना से योगाचार्य महेश पाल को रिसोर्स पर्सन की भूमिका के लिए चुना गया जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश के सभी जिलों से ट्रेनिंग लेने आए 56 प्रतिभागियों को, की जजिंग पॉइंट, एवं आसन की गुणवत्ता और योग के महत्व के विषयों पर अपना व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने समझाया की किस तरह योग हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है और आसन से हम किस प्रकार के लाभ प्राप्त कर सकते हैं साथ ही योगासन प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा किये जा रहे आसन के की जजिंग पॉइंट द्वारा उस आसन के अधिकतम कितने अंक दिए जा सकते हैं इस विषय पर उन्होंने अपना महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया, ट्रेनिंग लेने आए सभी 56 प्रतिभागियों को विशेष रूप से योगासन प्रतियोगिता से संबंधित ट्रेनिंग भी दी, ट्रेनिंग प्रोग्राम के डायरेक्टर श्री दीपक जैन द्वारा प्रतियोगिता के माइक्रो मार्किंग सिस्टम पर व्याख्यान दिया, बही रेखा बत्रा द्वारा आर्टिस्टिक सिंगल आर्टिस्टिक ग्रुप और रिदमिक पेयर इवेंट से संबंधित अपने व्याख्यान दिए फेडरेशन के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हमारे मध्य प्रदेश के योगासन के जज विश्व स्तर व एशियन गेम्स में जजिंग करते नजर आएंगे जिससे हमारे मध्य प्रदेश का गौरव और मान बढ़ेगा और वह देश व प्रदेश के योग्य बच्चों का चयन कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें खेलने के लिए अवसर प्राप्त करने सक्षम बनाएंगे,बही श्री सचिव दिनेश ठाकुर ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों का होसला बढ़ाते हुए कहा की मध्य प्रदेश के प्रत्येक गाव व शहर का बच्चा बहुत जल्दी राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में खेलते हुए नजर आयेगा क्योंकि एमपी बाय एसए,द्वारा मध्य प्रदेश के गाव शहर जिला एवं संभाग व राज्य स्तर पर योगासन खेल से संबंधित प्रचार प्रसार व योग के कैम्प लगाए जा रहे हैं और बच्चों को कठिन आसनो का प्रशिक्षण प्रत्येक जिले स्तर पर दिया जा रहा हैं, इस अवसर पर पतंजलि महिला राज्य प्रभारी पुष्पांजलि शर्मा, जॉइंट सेक्रेटरी सचिन तिवारी,वरुण कुशवाह कोषाध्यक्ष राजीव कस्तवार, जॉइंट सैकेट्री टी एस बवाल, गीता प्रसाद पांडे, हेमंत मोहरे उपस्थित रहे रिसोर्स पर्सन विजय शंकर त्रिपाठी,डॉ प्रतिमा वशिष्ठ,डॉ रचना जैन द्वारा भी ट्रेनिंग में प्रशिक्षण दिया गया कार्यक्रम के अंत में श्री टी एस बावल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया,

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!