बदला मौसम का मिजाज, दिन में उमस तो शाम को राहत भरी बारिश
गुना जिले में बीते एक सप्ताह से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। रविवार को दिनभर की उमस और गर्मी के बाद शाम को मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। इस बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से कुछ राहत दी, वहीं मौसम के अचानक बदलाव से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को जिले में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह के समय आर्द्रता 44 फीसदी और शाम को 60 फीसदी मापी गई, जो दिनभर की चिपचिपी गर्मी और उमस को दर्शाती है। सूर्योदय सुबह 5:39 बजे और सूर्यास्त शाम 6:55 बजे हुआ। रविवार को सुबह से ही मौसम गर्म और उमस भरा बना रहा। हालांकि शाम को करीब 5:30 बजे के बाद मौसम ने करवट ली। आसमान में घने बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। इस बारिश का सिलसिला रूक-रूक कर चलता रहा, जिससे मौसम सुहावना हो गया। हवा की रफ्तार ने न सिर्फ धूल को उड़ाया बल्कि तपती ज़मीन को भी ठंडक दी। इस प्रकार, रविवार को गुना जिले में एक ओर जहां दिनभर गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया, वहीं शाम की बारिश ने उन्हें राहत का अनुभव कराया। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में भी मौसम में बदलाव की संभावना जताई है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। –
Leave a Reply