ग्राम पंचायत पगारा में क्लस्टर स्तरीय कन्वर्जेंस लिंकेज का एक दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति VWSC के अध्यक्ष सचिव के साथ 20 ग्रामों की ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समितियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मै सरपंच श्री राम प्रसाद एवं ग्राम पंचायत सचिव पगारा उपस्थिति रहे प्रशिक्षक श्री ऋषि राज जी एवं जल निगम CPM सर श्री शैलेश जोशी तथा SQC टीम से पूनम सिंह जी द्वारा द्वारा ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सभी अध्यक्ष सचिव को VWSC के संबंध में डिटेल मै विस्तृत चर्चा की गई सभी अध्यक्ष, सचिव एवम सदस्यों को कन्वर्जेंस ट्रेनिंग के संबंध में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के लाभ एवं आने वाले समय अमी पानी के संकट को समझते हुए जो निर्णय लिया गए हैं उस पर विस्तृत चर्चा हुई एवं कैसे कैसे ग्राम समिति अंश दान राशि को एकत्रित करेगी कैसे कैसे उसको जमा किया जाएगा और उस राशि का संधारण संचालन मै कैसे कार्य किया जाएगा यह समिति के सदस्यों को विस्तृत रूप से समझाया गया एवं विषय के प्रशिक्षण के साथ साथ योजना के संचालन एवम अंशदान की राशि लेने के लिए भी जागरूक किया गया ।
Leave a Reply