गुना – जिला शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 5वीं एवं 8 वीं के पुनर्गणना कार्य का किया निरीक्षण-
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सीएस सिसौदिया ने आज गुना विकासखण्ड के कक्षा 5 वीं एवं 8 वी परीक्षा वर्ष 2024-25 के मूल्यांकन केन्द्र शा उ मा वि क्रमांक 2 गुना में चल रहे पुनर्गणना कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान गणना हेतु ऑनलाईन 630 आवेदन प्राप्त हुए जिनका विषयवार डाईट प्राचार्य गुना एवं संकुल प्राचार्य क्र0 2 गुना के नेतृत्व में गठित मूल्यांकन कर्ता टीम द्वारा दिनांक 29 अप्रैल 2025 को प्रारम्भ कर तय समय सीमा दो दिवस में दिनांक 30 अप्रैल 2025 को कार्य सम्पन्न किया गया। श्री सिसौदिया जिला शिक्षा अधिकारी जिला गुना ने पूरी टीम को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने पर बधाई दी।
Leave a Reply