गुलाब जामुन पर मचा बवाल शादी समारोह में परोसने वाले युवक से मारपीट, FIR दर्ज तीन गुलाब जामुन के बाद चौथा मांगा। नहीं देने पर बरसाए लात घूसे

गुलाब जामुन पर मचा बवाल शादी समारोह में परोसने वाले युवक से मारपीट, FIR दर्ज तीन गुलाब जामुन के बाद चौथा मांगा। नहीं देने पर बरसाए लात घूसे

जिले के राघोगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सुआखेड़ी में एक शादी समारोह के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया, जब महज गुलाब जामुन को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दो मेहमानों ने खाना परोस रहे युवक की जमकर पिटाई कर दी। मामला मंगलवार रात का है जब सुआखेड़ी निवासी रवि कुशवाह गांव में हो रही राजेश कुशवाह की शादी में भोजन परोसने का काम कर रहा था।

रवि ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि शादी में ग्राम कान्हाखेड़ी, थाना कुंभराज से पवन कुशवाह और गोलू कुशवाह नामक युवक भी शामिल हुए थे। इसी दौरान गोलू ने रवि से गुलाब जामुन मांगे। रवि ने बताया कि वह पहले ही तीन गुलाब जामुन दे चुका है, इन्हें खत्म कर लें। इसी बात पर दोनों भाई तैश में आ गए और रवि को मां-बहन की गालियां देने लगे। जब रवि ने विरोध किया, तो दोनों ने मिलकर उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।

झगड़ा यहीं नहीं थमा। गोलू ने अपने हाथ में पहना कड़ा निकालकर रवि के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद रवि का चाचा नवल सिंह कुशवाह बीच-बचाव करने आया, तो उसे भी पीट दिया गया। हालांकि चाचा को हल्की चोटें आईं, लेकिन आरोपियों ने जाते-जाते धमकी भी दी कि अगली बार मना किया, तो जान से खत्म कर देंगे। थाना राघोगढ़ पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर तत्काल मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115, 351(3) व 3(5) वीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बहरहाल शादी के जश्न में गुलाब जामुन ने खून-खराबे का रूप ले लिया, जिससे गांव में भी चर्चा का माहौल है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!