उज्जैन माधवनगर पशु चिकित्सालय विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा द्वारा निशुल्क रेबीज टीकाकरण शिविर का उदघाटन किया गया, चिकित्सालय की कार्यप्रणाली की जानकारी ली एवं उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की साथ ही अगले शिविर मै शासन द्वारा और भी ज्यादा सहयोग का आश्वासन दिया गया, शिविर में ब्रिलियंट बायो फार्मा, इंटास, vetoquinol, एवं drools फार्मा कम्पनीज द्वारा स्वान पलकों को औषधि samples का वितरण किया गया l
जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफ़ा ए पीठावाला ने दी
Leave a Reply