प्यासे पक्षियों को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य है

इरफान अंसारी उज्जैन

प्यासे पक्षियों को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य है

उक्त उदगार व्यक्त करते हुए श्रीमती रुबीना सरफराज कुरेशी ने कहा कि पूरे विश्व में सभी धर्मों में प्यासे को पानी पिलाना बहुत पुण्य का काम है।

आप जज़्बा सोशल फाऊंडेशन उज्जैन द्वारा आयोजित “गर्मी की छुट्टियां और सामाजिक कार्य ” संगोष्ठी को संबोधित कर रही थीं।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती बुशरा ज़मीर उल हक ने कहा कि मूक पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना प्रशंसनीय कार्य है। विशेष अतिथि श्रीमती शाहिदा नईम खान ने कहा कि उपस्थित लोगों को आज जज़्बा की तरफ से निःशुल्क मिट्टी के जल पात्र का वितरण किया जा रहा है। जज़्बा की नयी सदस्य लायबा अफ़राज़ कुरैशी ने बताया कि परिंदों को पानी पिलाना एक बहुत ही नेक कार्य है जिसके लिए हदीसों में भी प्रोत्साहित किया गया है।

इस अवसर पर श्रीमती शबनम वसीम अब्बास, श्रीमती अफ़्शा जावेद कुरेशी,श्रीमती शमशाद असलम मंसूरी,श्रीमती शबनम सादिक खान,श्रीमती तोशिबा गुलरेज खान,श्रीमती शगुफ्ता फरीद कुरेशी,श्रीमती शबाना फैज़ जाफरी,श्रीमती फरीदा आरिफ खान,श्रीमती सरफराज हुसैन,श्रीमती इरशाद अरशद खान,श्रीमती रुखसाना भुरू ,श्रीमती सरताज शफीक खान आदि उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!