विधायक छाया मोरे के प्रयास से छैगांवमाखन को मिली आईटीआई की सौगात

शेख आसिफ खंडवा

विधायक छाया मोरे के प्रयास से छैगांवमाखन को मिली आईटीआई की सौगात

खंडवा। पंधाना विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक छाया मोरे के निरंतर प्रयासों से विकासखंड छैगांवमाखन में नवीन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की स्थापना की स्वीकृति मिल गई है। क्षेत्र के शिक्षित युवाओं के कौशल उन्नयन एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।ज्ञात हो कि विधायक छाया मोरे ने 30 सितंबर 2024 को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर छैगांवमाखन में आईटीआई की मांग की थी। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए शासन ने 8 अप्रैल 2025 को संयुक्त संचालक, कौशल विकास के माध्यम से पत्र क्रमांक कौवि/संस/स्थाप./ई/2025/603 जारी कर आईटीआई विहीन विकासखंड में नवीन आईटीआई खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। पत्र में भवन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जैसे ही भवन की उपलब्धता सुनिश्चित होती है, आईटीआई में अध्यापन कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।इस संस्थान की स्थापना से छैगांवमाखन सहित आसपास के करीब 35 से 40 गांवों के युवाओं को तकनीकी शिक्षा का लाभ मिलेगा। इससे न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि स्वरोजगार की दिशा में भी उन्हें नई राह मिलेगी।विधायक छाया मोरे ने इस निर्णय को क्षेत्र के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि आईटीआई के माध्यम से स्थानीय युवाओं को तकनीकी दक्षता प्राप्त होगी, जिससे उनका भविष्य सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकेगा।

 *शेख़ आसिफ खंडवा*

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!