अपनी सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों के क्रम में जज़्बा सोशल फाऊंडेशन ,उज्जैन तालीम हासिल कर रहे बच्चों के लिए निशुल्क तालीमी समर कैंप का आयोजन करने जा रहा है। गर्मियों की छुट्टियों में 27 अप्रैल 2025 से 1 जून,2025 तक जामा मस्जिद स्कूल छत्री चौक,उज्जैन में लगने वाले इस समर कैंप में कक्षा छठी से बारहवीं तक के छात्र/छात्राएं निःशुल्क रूप से शिक्षा /व्यवहारिक ज्ञान/ हासिल कर सकेंगे। यह कैंप एक माह के लिए होगा जिसमें स्पोकन इंग्लिश, स्पोकन उर्दू/ अरेबिक, बेसिक ए आई, कैलीग्राफी,ड्राइंग, साइबर क्राइम से बचाव हेतु अवेयरनेस सत्र, मेडिकल हेल्प सी पी आर हेतु सत्र , मार्शल आर्ट, कूड़ो, जनरल स्टडीज़ ,वाद विवाद प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण,जैसे कई विषय पढ़ाए एवं सिखाए जाएंगे। छात्राओं के लिए मेहंदी सजाओ,सलाद सजाओ, कुकरी शो आदि आकर्षण भी रहेंगे। साथ ही प्रति दिन विभिन्न विषयों के प्रश्नोत्तर में बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
इच्छुक छात्र छात्राएं आवेदन फॉर्म भरकर समीर टेंट सप्लायर जामा मस्जिद रोड, अल्फाबेट अकादमी भागसीपुरा,साहिल फोटो स्टूडियो गुदरी पर 26 अप्रैल 2025 तक एक पासपोर्ट साइज फोटो,वर्तमान कक्षा के रिजल्ट की मार्क शीट की फोटो कॉपी,आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ जमा करें। फॉर्म भी वहीं से निशुल्क हासिल किया जा सकता है।
Leave a Reply